शिवराज चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा ने झामुमो-कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-युवाओं के साथ हुआ धोखा, नहीं दी गई नौकरियां

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों एक दूसरे के ऊपर हमलावर हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा इस क्रम में रांची के दौरे पर आए हुए हैं.

By Kunal Kishore | July 17, 2024 3:40 PM

झारखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने से राज्य में बीजेपी झामुमो और कांग्रेस के ऊपर हमलावर हो गई है. प्रतिदिन दोनों पार्टियों पर बीजेपी बयान दे रही है. इसी क्रम में अब केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने झामुमो और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने झारखंड को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

बीजेपी चुनाव के लिए तैयार

शिवराज ने कहा कि युवाओं से चुनाव में वादा किया गया था कि नौकरियां दी जाएगी या बेरोजगारों को भत्ते के रूप में 5 से 7 हजार रुपये दिए जाएंगे. महिलाओं को 2 हजार रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन उसमें भी सरकार नाकाम रही. विधानसभा में बीजेपी की तैयारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है और वे चुनाव के लिए तैयार हैं.

झारखंड में घुसपैठ बड़ा मुद्दा

असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने घुसपैठ के मुद्दे पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये पहले असम और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करते हैं और उसके बाद झारखंड, बिहार और छत्तिसगढ़ की ओर चले जाते हैं. उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश का जिक्र किया जिसमें घुसपैठियों को वापस भेजने को कहा गया था. हिमंता ने कहा कि घुसपैठियों को बाहर निकालना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है न कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. अगर झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ऐसा करने में हाथ खड़े करती है तो उन्हें तुरंत कुर्सी छोड़ देना चाहिए और बीजेपी को करने देना चाहिए. हिमंता ने आगे कहा कि घुसपैठियों का मुद्दा उनके लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि जीवन-मरण का मुद्दा है.

दुर्गा सोरेन की मौत पर नहीं कराया गया पोस्टमार्टम

हिमंता बिस्वा सरमा ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन की बात करते हुए बोला कि उनके पति दुर्गा सोरेन की मृत्यु हो गई लेकिन उनका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. बीजेपी उनके साथ खड़ी है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को हटा कर हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर हिमंता ने कहा कि चंपाई सोरेन को पद से हटा देना झामुमो के लिए आत्मघाती साबित होगा. इससे झामुमो को 10 सीटों का नुकसान भी उठाना पड़ेगा.

Also Read : नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में झारखंड का अहम योगदान, क्यों कही असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ये बात

Next Article

Exit mobile version