Ranchi news : जुड़ेंगे तो जीतेंगे, बंटेंगे तो बर्बाद होंगे : शिवराज सिंह चौहान

जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर साधा निशाना. कहा : झारखंड की धरती पर माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 12:34 AM

रांची. भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने झारखंड जैसे सुंदर प्रदेश को लूटकर तबाह और बर्बाद कर दिया है. झारखंड की धरती पर माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है.

श्री चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. झारखंड की रोटी, बेटी व माटी को बचाने का चुनाव है. हेमंत सरकार ने जल, वन और खनिज संपदा से भरपूर प्रदेश को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. यह सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. घुसपैठियों के घर पर झामुमो के झंडे लहरा रहे हैं. राज्य सरकार वोट बैंक के लिए झारखंड को बर्बाद करने पर तुली है. ऐसे समय में हम जुड़ेंगे तो जीतेंगे और बंटेंगे तो बर्बाद होंगे.

अपना काम कर रही जांच एजेंसी

इनकम टैक्स छापा को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री चौहान ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम करती हैं. इसमें सरकार का कुछ काम नहीं है. झारखंड में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. यहां कांग्रेस और झामुमो नेताओं के घर से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. जांच एजेंसियों को सूचना मिलती है, तो वह कार्रवाई करती हैं.

मोदी के रोड शो से पहले तैयारी का लिया जायजा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने सफाई कर्मियों व सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों से बात की. सफाई कर्मियों से पूछा कि मोदी जी की ओर से भेजा रहा फ्री का राशन मिल रहा है या नहीं? श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र झारखंडवासियों के दिलों में बसते हैं. यही वजह है कि इनका स्नेह लगातार मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version