शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर लगाया झारखंड को अराजकता की खाई में ढकलने का आरोप, पूछा ये सवाल
झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने राज्य को अराजकता की खाई में ढकेल दिया. उन्होंने युवा आक्रोश रैली से पहले पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही.
रांची : झारखंड के चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मोरहाबादी में आयोजित युवा आक्रोश रैली से पहले हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बीतचीत करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को अराजकता की खाई में ढकेल दिया. हमारे विरोध प्रदर्शन को कुचालने की पूरी कोशिश की गयी. मैं हेमंत सोरेन से पूछना चाहता हूं कि वह डरे हुए क्यों हैं.
क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित रैली के पहले झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने राज्य को अराजकता की खाई में ढकेल दिया. आज युवा उनसे मुख्यमंत्री द्वारा किये गये वादों को याद दिला रहे हैं. वे सरकार से नौकरी और बेरोजगारी भत्ता की बात पूछ रहे हैं. जब न्याय मांगने आ रहे हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं के विरोध को दबाने की कोशिश क्यों की जा रही है. रैली से पहले आज पूरी रात हमें प्रताड़ित किया गया.
शिवराज सिंह चौहान ने रावण का क्यों किया जिक्र
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मैं हेमंत सोरेन सरकार से कहना चाहता हूं कि रावण का भी अहंकार चूर हो गया था. अगर वे सोचते हैं कि न्याय और अधिकार की लड़ाई को इस तरह कुचला और दबाया जा सकता है, तो वह गलत है. झारखंड के युवा लड़ेंगे और लड़ाई जीतेंगे.”
कैसी है सीएम आवास के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रैली को देखते हुए सीएम आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. 4 आइपीएस अधिकारियों, आठ डीएसपी सहित भारी संख्या में इंस्पेक्टरों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, जैप-10 की महिला बटालियन, इको, आइटीबीपी, लाठी पार्टी को तैनात किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे रैली को ड्रोन कैमरा और वीडियोग्राफी भी की जाएगी. गुरुवार को ही जिला प्रशासन ने मोहराबादी मैदान के 500 मीटर परिधि में (मैदान को छोड़कर) निषेधाज्ञा लगा दी थी.