केंद्रीय मंत्री शिवराज 14 जुलाई और हिमंता विश्व सरमा 16 को आएंगे झारखंड, इस एजेंडे पर पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 और असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह-प्रभारी हिंमता विश्व सरमा 16 जुलाई को रांची पहुंचेंगे. अमित शाह की बैठक को लेकर दोनों ही प्रभारी तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

By Sameer Oraon | July 11, 2024 11:05 AM

रांची : भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जुलाई को रांची आयेंगे. वह पार्टी की ओर से खिजरी विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह और विजय संकल्प सभा में हिस्सा लेंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से छह जुलाई से विधानसभावार कार्यकर्ता अभिनंदन व विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा.

16 जुलाई को रांची पहुंचेंगे हिमंता विश्व सरमा

इधर, असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह-प्रभारी हिंमता विश्व सरमा 16 जुलाई को रांची पहुंचेंगे. चुनाव सह-प्रभारी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 20 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. इस बैठक में मंडल स्तर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. अमित शाह की बैठक को लेकर दोनों ही प्रभारी तैयारी की समीक्षा करेंगे. विस्तारित कार्यसमिति के एजेंडे पर चर्चा होगी.

विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हैं दोनों नेता

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान और हिमंता विश्वशर्मा झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हैं. दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से लगातार मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज ने राज्य के कई पार्टी कार्यकर्ताओं के घर खाना खाया था और उनसे बातचीत कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर वर्तमान राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था. साथ ही उन्होंने चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी कर दिया था.

हिमंता विश्व सरमा ने पार्टी के बड़े आदिवासी नेताओं से की थी मुलाकात

हिमंता विश्व सरमा ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हैं. बीते दिनों वे पार्टी के बड़े आदिवासी नेताओं से मुलाकात की और आदिवासियों के आरक्षित सीटों पर हार की वजह जानने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने आरक्षित सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर प्लानिंग भी की. उल्लेखनीय है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी ट्राइबल रिजर्व सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग की टीम पहुंची रांची, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पतरातू में करेगी मंथन

Next Article

Exit mobile version