19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘झारखंड सरकार ने राज्य को कर दिया बर्बाद’, ट्रेन के स्लीपर कोच से सफर करते वक्त बोले शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि हम झारखंड में अच्छा कर रहे हैं. स्थानीय लेवल पर भी टीम शानदार काम कर रही हैं.

रांची: केंद्रीय मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी रविवार को रांची से अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा के लिए रवाना हो गये. वे ट्रेन के स्लीपर कोच अपना सफर कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर कहा कि लोग इस बार बीजेपी को वोट देने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के इस पूर्व सीएम वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव राज्य को बचाने का चुनाव है. मौजूदा गवर्नमेंट ने स्टेट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने

शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि हम झारखंड में अच्छा कर रहे हैं. स्थानीय लेवल पर भी टीम शानदार काम कर रही हैं. मौजूदा सरकार ने राज्य को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. यह स्टेट को बचाने का चुनाव है. आये दिन यहां से नगदी बरामद की जाती है. आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट करने जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री शिवराज क्यों जा रहे हैं विदिशा

जब उनसे विदिशा जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा निर्वाचन क्षेत्र मेरे लिए एक परिवार की तरह है. कई सालों से लोगों का रिश्ता कायम है. आज वहां जाकर दीदियों से भी मुलाकात करूंगा. हमलोग बस प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान क्यों आए थे झारखंड

बता दें कि कुछ दिनों पहले शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को रांची में बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान उन्होंने झामुमो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब ये पार्टी परिवारवाद से हटकर पति पत्नी की पार्टी बनकर रह गयी है. इससे पहले उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी जहां आगामी चुनाव पर चर्चा की गयी.

Also Read: मंईयां योजना को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल हुई तो CM हेमंत ने पूछा सवाल- BJP को झारखंड की बहनों से क्या तकलीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें