Ramgarh Crime News : एएसआइ की मौत के मामले में थानेदार निलंबित

रामगढ़ में ट्रैफिक एएसआइ राहुल कुमार सिंह की अस्वाभाविक मौत के बाद रामगढ़ टाउन थाना के थानेदार अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है. दूसरी ओर राज्य सरकार ने रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार को भी हटा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:06 AM

वरीय संवाददाता, (रांची). रामगढ़ में ट्रैफिक एएसआइ राहुल कुमार सिंह की अस्वाभाविक मौत के बाद रामगढ़ टाउन थाना के थानेदार अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है. दूसरी ओर राज्य सरकार ने रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार को भी हटा दिया है. उन्हें अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. उनकी जगह पर विशेष शाखा में पदस्थापित अजय कुमार को रामगढ़ का नया एसपी बनाया गया है. मामले की जांच के लिए डीजीपी ने हजारीबाग रेंज के डीआइजी सुनील भास्कर के नेतृत्व में जांच कमेटी बना दी है.

अनावश्यक रूप से दबाव बना रहे थे थानेदार

एएसआइ राहुल सिंह की मौत के मामले में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. डीजीपी ने कहा कि रविवार की शाम साढ़े चार बजे रामगढ़ यातायात में पदस्थापित एएसआइ राहुल कुमार सिंह की अस्वाभाविक रूप से मौत हो गयी थी. आरोप है कि उक्त एएसआइ जब रामगढ़ टाउन थाना में पदस्थापित थे तब थानेदार उन पर अनावश्यक दबाव बना रहे थे. इसी आरोप में अजय साहू को निलंबित कर दिया गया है. उनसे पूरे मामले में एक सप्ताह के अंदर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

एसपी से किया था तबादले का अनुरोध

परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी के दबाव से एएसआइ राहुल परेशान थे. मामले की जानकारी मौखिक रूप से एएसआइ राहुल ने रामगढ़ एसपी को दी और रामगढ़ टाउन थाना से तबादला करने का अनुरोध किया. इसके बाद उनका तबादला रामगढ़ ट्रैफिक थाने में कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद वह बीमार पड़ गये और 20 दिनों की छुट्टी पर चले गये. वापस 20 जुलाई को अपने पद पर योगदान दिया. रविवार को ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक उल्टी होने लगी और वह बेहोश हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version