15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोकफ जिला कराटे चैंपियनशिप संपन्न, 23 को मिला स्वर्ण

शोकफ जिला कराटे चैंपियनशिप संपन्न

रांची. शोकफ कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को रांची जिला कराटे चैंपियनशिप हनुमान बक्स पोद्दार सत्संग भवन रातू रोड़ में संपन्न हुआ. अंतिम दिन 12 वर्ष से ऊपर के बालक व बालिकाओं की प्रतियोगिता करायी गयी. पूरे प्रतियोगिता में कुल 23 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता. जिसमें अपूर्व कुमार झा, शिवगंगा मुंडा, कृतिका ठाकुर , अतुल कुमार राम, रिया रंजन, आदित्या श्रीवास्तव , स्वाति टोप्पो,उज्ज्वल प्रसाद, अंश कुमार गुप्ता, पूजा तिर्की, कृष्णा रंजन, अचंतीय पॉल,मयंक कुमार, एलेक्स कांडूलना, अपरिता कुमारी, इशानी गुप्ता, अर्पिता सिंह, अनुष्का टोप्पो, अश्विन आनंद,पूजा तिर्की, सुमन एक्का, प्रांजल चंद्रा, कुमार वैभव राज शामिल हैं. वहीं रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अभिनव कुमार, कर्त्तव्य आनंद,भूमिका कुमारी,आर्यांश तिलक, अर्पिता कुमारी, अंश कुमार गुप्ता, कनिष्का आर्या, अमीश रहमान, आरव राज, अरव, सुभ सृजन, राज,सुमन एक्का, शिवांग, आर्यन लोहार, रुद्र तिवारी, रिया रंजन, शंभवी राज, एंजेल नेरी खाखा, सुहानी टोप्पो,राहुल कुमार, अंतरा घटक, रेशमी कच्छप, अभिनव कुमार, गौरव कुमार यादव शामिल हैं. विजेता खिलाड़ियों को शोकफ के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर हांसी मानस सिन्हा व राष्ट्रीय कोच शिहान रंजीत मेहता व राष्ट्रीय रेफरी संजय मिश्रा द्वारा मेडल प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें