crime news : मौलाना आजाद कॉलोनी से सुशील श्रीवास्तव गिरोह का शूटर गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी भोला पांडेय सहित कई अन्य की हत्या और 39 कांडों में पुलिस काे थी तलाश

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 12:35 AM

रांंची (वरीय संवाददाता). नामकुम थाना की पुलिस ने मौलाना आजाद कॉलोनी के समीप हनुमान मंदिर के पीछे स्थित फ्लैट से सुशील श्रीवास्तव गिरोह के कुख्यात शूटर रियाज अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किया गया है. रांची में रहकर वह किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली, तो वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर मुख्यालय डीएसपी-वन अमर कुमार पांडेय व नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद भी उपस्थित थे. जिस फ्लैट से रियाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया, वह खालिद शेख का है. रियाज की तलाशी लेने पर उसके कमर के दाहिने तरफ से एक लोडेड पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उस पर रामगढ़, हजारीबाग, जामताड़ा में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम एवं धोखाधड़ी के कुल 39 कांड दर्ज हैं. वह सुशील श्रीवास्तव के संगठित आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य है तथा कई कांडों में वांछित है. भोला पांडेय की हत्या सहित कई मामले में शामिल रहा है रियाज : रियाज अंसारी जामताड़ा जिला में भोला पांडेय की हत्या, रामगढ़ में रेलवे रैक लोडिंग व्यवसायी गुदुल सोनकर की हत्या, रामगढ़ में कोयला व्यवसायी मास्टर की हत्या, पतरातू में भोला पांडेय गिरोह के सदस्य अशोक पांडेय की हत्या, बरकाकाना थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ठेकेदार एवं पतरातू थाना क्षेत्र में रेलवे साइडिंग इंजीनियर की हत्या में शामिल रहने की बात स्वीकार की है. इसके अलावा वह तालाटांड़ (पतरातू) पेट्रोल पंप के मालिक पर फायरिंग करने का भी आरोपी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version