22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में गैंगवार! बाइक सवार अपराधियों ने की युवक की गोली मार कर हत्या

रांची में मंगलवार को गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. घटना बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू का बताया जा रहा है जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. मृतक का तनवीर उर्फ बिट्टू खान बताया जा रहा है और यह एदलहातू के नीचे टोला में रहता था.

Shootout In Ranchi: राजधानी रांची में मंगलवार को गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. घटना बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू का बताया जा रहा है जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. मृतक का तनवीर उर्फ बिट्टू खान बताया जा रहा है और यह एदलहातू के नीचे टोला में रहता था. मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और बीते साल हुए मोरहाबादी के गोलीकांड में भी इसकी संलिप्तता थी. मौके पर सिटी एसपी शुभांशू जैन मामले की खुद जांच कर रहे है.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

बताया जा रहा है कि एदलहातू के टोंटे चौक स्थित सरना स्थल के पास बिट्टू खड़ा था तभी अचानक बाइक से दो अपराधी आए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीकांड में तनवीर को चार गोलियां लगी. उसके बाद अपराधी तुरंत वहां से फरार हो गए. आसपास खड़े लोगों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Also Read: ‘Contract’ पर चल रही इन बच्चों की पढ़ाई! 168 पदों में 48 शिक्षक ही स्थायी, पढ़ें रिपोर्ट

कालू लामा हत्याकांड मामले से जुड़ा मामला!

बता दें कि बीते साल 27 जनवरी को मोरहाबादी में कालू लामा युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड में तनवीर का भी हाथ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किउया था और जेल भेज दिया गया था. कहा जा रहा है कि बिट्टू कुछ दिन पहले ही जेल से छुटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें