रांची. रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के समीप स्थित दुकान लगाने वाले घनश्याम कुमार ने बिश्राम उरांव, शुभम गुप्ता सहित अन्य के खिलाफ मारपीट के आरोप में कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. घटना के शिकार अन्य लोगों ने मारपीट के आरोप में लड्डू खान उर्फ जहांगीर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी पक्ष के लोग बिना कुछ कहे उसकी दुकान में घुस गये. इस दौरान ग्राहकों को भी डंडे से पीटा गया. वहीं दूसरी ओर अस्पताल में इलाज कराने आये अशोक यादव के साथ भी मारपीट की गयी. दुकान संचालक को दुकान खाली करने और दुकान नहीं खाली करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. शिकायतकर्ता के अनुसार बिश्राम उरांव अपने साथियों के साथ वहां आकर सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों से रंगदारी की मांग करता है. पैसा नहीं देने पर मारपीट करता है. आरोपी दुकान में रंगदारी मांगने पहुंचा था. रंगदारी में पैसा नहीं देने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है