Ranchi News : नशेड़ियों ने दुकानदार को पीटा, दुकान में तोड़फोड़

अवैध पार्किंग को लेकर विवाद

By SUNIL PRASAD | April 24, 2025 1:06 AM

रांची. लालजी-हीरजी रोड स्थित सत्यगंगा आर्केड कॉम्प्लेक्स में अवैध पार्किंग को लेकर बुधवार की शाम जमकर विवाद हुआ. अवैध पार्किंग करनेवाले दो कार में सवार 10-15 लोगों ने तिरुपति हार्डवेयर के संचालक सुमित कुमार अग्रवाल व उनके परिजनों के साथ मारपीट की. दुकान के सामने रखे सामान को तोड़फोड़ दिया. कोतवाली थाना पुलिस के पहुंचने पर मारपीट करने वाले फरार हो गये. पुलिस एक कार को जब्त कर थाना ले आयी. जबकि दूसरी कार कॉम्प्लेक्स में ही है. इस संबंध में सुमित अग्रवाल ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है