रांची. लालपुर सब्जी मार्केट में गुरुवार को सब्जी दुकानदार शिफ्ट कर गये. दुकानदारों की शिफ्टिंग को लेकर नगर निगम के अधिकारी सुबह से ही लगे हुए थे. इस दौरान किसी को सड़क पर दुकान लगाने नहीं दिया गया. इधर, सड़क किनारे दुकानें नहीं लगने के कारण लालपुर रोड जाममुक्त हो गया. डिस्टिलरी पुल से लालपुर चौक तक वाहनों का आवागमन सामान्य रहा.
दिन भर गहमागहमी रही
मार्केट में सिर्फ 130 दुकानदारों को जगह मिली है. शेष 226 दुकानदारों को मार्केट के किनारे में जगह दिये जाने से दिन भर यहां गहमागहमी रही. इस दौरान कई दुकानदार आपस में उलझते रहे. विरोध कर रहे दुकानदारों का कहना था कि वे लंबे समय से लालपुर सब्जी मंडी में दुकान लगा रहे थे, लेकिन उन्हें मार्केट में जगह नहीं मिली है. जबकि, कई नये दुकानदारों को मार्केट में जगह दे दी गयी है. निगम के सिटी मैनेजर व सिटी मिशन मिशन मैनेजर ने समझा बुझा कर दुकानदारों को शांत कराया.पदाधिकारियों से उलझते रहे दुकानदार
मार्केट के बाहर जगह का आवंटन नहीं किये जाने से जो दुकानदार सुबह में दुकान लगाने आये, उन्हें तो जगह मिल गयी. लेकिन, बाद में आनेवालों को जगह नहीं मिली. ऐसे में लोग दिन भर निगम के पदाधिकारियों से बकझक करते रहे. दुकानदारों ने कहा कि बाहर के लिए भी कोई सिस्टम बनाया जाये. ताकि, सबको बैठने की जगह मिले. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो दुकानदार फिर से सड़क पर दुकान लगाने के लिए बाध्य होंगे.सड़क किनारे कुछ लोगों ने लगायी दुकान
सब्जी मार्केट के बाहर जगह नहीं मिलने से नाराज होकर कुछ दुकानदारों ने लालपुर-कोकर मुख्य मार्ग में दुकानें लगा दीं. ऐसे लोगों को समझाने के लिए जब निगम के कर्मी आये, तो नाराज दुकानदारों ने कहा कि उन्हें अंदर बैठने के लिए जगह उपलब्ध करायी जाये. इसके बाद वे सड़क किनारे जगह छोड़ देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है