Crime News : साइबर फ्रॉड कर एटीएम कार्ड से शॉपिंग व कैश की निकासी

भुक्तभोगी महिला ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:21 AM

रांची. अशोक नगर रोड नंबर चार निवासी अंचला कुंडू ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एटीएम कार्ड फंसाकर 1.14 लाख रुपये की शॉपिंग व नकद निकासी के आरोप में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला के अनुसार वह बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अल्बर्ट एक्का चौक के समीप स्थित केनरा बैंक के एटीएम के कियोस्क से पैसा निकालने गयी थी. इस दौरान एटीएम कार्ड फंस गया. एक हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर बताया गया कि कंपनी का इंजीनियर जा रहा है. वह आपकी सहायता कर देगा. इसके बाद वहां काफी देर इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया. लेकिन थोड़ी देर बाद वहां एटीएम में पैसा डालने के लिए एक गार्ड पहुंचा. जब गार्ड से एटीएम कार्ड के संबंध में पूछताछ की, तो उसने कहा कि कोई कार्ड नहीं फंसा है. इसके बाद एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए बैंक चली गयी. वहां पता चला कि उनके एकाउंट से चार बार में 10-10 हजार रुपये की निकासी की गयी है. वहीं पीसी चंद्रा ज्वेलर्स से 67,846 रुपये की खरीदारी और किसी दूसरे स्थान से 6,130 रुपये की निकासी हुई है.

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाला 33 हजार

रांची. हाइकोर्ट क्वार्टर नंबर बी-29 ब्लॉक पांच निवासी उम्मे कुलसुम ने साइबर अपराधी के खिलाफ एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने के आरोप में बुधवार को डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि अपने पति महताब खान का एटीएम कार्ड लेकर तुलसी चौक के निकट एटीएम में 17 दिसंबर को पैसा निकालने गयी थी. इस दौरान वहां पहले से मौजूद एक युवक ने कहा कि एटीएम मशीन खराब है, कार्ड डालकर देख लीजिए. एटीएम कार्ड डालने पर पिन नंबर स्क्रीन पर आने लगा. जिसके कारण वह दूसरे एटीएम में पैसा निकालने चली गयी. वहां देखा, तो उसका एटीएम कार्ड बदला हुआ था. इसके बाद उसके एकाउंट से हिनू के किसी एटीएम से 33 हजार की निकासी कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version