VIDEO : देखें इस बार छठ महापर्व को लेकर बाजार में क्या कुछ है खास, इन चीजों का जरूर करें खरीदारी

छठ पूजा को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं. दुकानों पर छठ सामग्री को लेकर खूब भीड़ लग रही है. ऐसे में लोग छठ पूजा के सामान का खरीदारी करने के लिए घंटो लाइन में लग रहे है जबकि बहुतों को तो मार्केट में लगे भीड़ के कारण घंटो समय गवाना पड़ रहा हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | November 16, 2023 11:02 AM

रांची: सूप से दउरा तक छठ महापर्व को लेकर सजी दुकानें

छठ पूजा को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं. दुकानों पर छठ सामग्री को लेकर खूब भीड़ लग रही है. ऐसे में लोग छठ पूजा के सामान का खरीदारी करने के लिए घंटो लाइन में लग रहे है जबकि बहुतों को तो मार्केट में लगे भीड़ के कारण घंटो समय गवाना पड़ रहा हैं. छठ महा पर्व को लेकर बाजारों में कही सूप की ढ़ेर लगी है, तो कहीं दउरा से दुकानें सजी हैं. कही फूल फल की ढ़ेर लगी है तो कही कलस और कोसी की अंबार पड़ी है. इसी बीच हमने रांची बाजार में एक दुकानदार से की है खास बातचीत.

Also Read: Chhath Puja 2023 Nahay Khay : छठ पर्व के पहले दिन नहाय खाए पर बनता है कद्दू-भात का प्रसाद, जानें इसकी रेसिपी

Next Article

Exit mobile version