VIDEO : देखें इस बार छठ महापर्व को लेकर बाजार में क्या कुछ है खास, इन चीजों का जरूर करें खरीदारी
छठ पूजा को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं. दुकानों पर छठ सामग्री को लेकर खूब भीड़ लग रही है. ऐसे में लोग छठ पूजा के सामान का खरीदारी करने के लिए घंटो लाइन में लग रहे है जबकि बहुतों को तो मार्केट में लगे भीड़ के कारण घंटो समय गवाना पड़ रहा हैं.
छठ पूजा को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं. दुकानों पर छठ सामग्री को लेकर खूब भीड़ लग रही है. ऐसे में लोग छठ पूजा के सामान का खरीदारी करने के लिए घंटो लाइन में लग रहे है जबकि बहुतों को तो मार्केट में लगे भीड़ के कारण घंटो समय गवाना पड़ रहा हैं. छठ महा पर्व को लेकर बाजारों में कही सूप की ढ़ेर लगी है, तो कहीं दउरा से दुकानें सजी हैं. कही फूल फल की ढ़ेर लगी है तो कही कलस और कोसी की अंबार पड़ी है. इसी बीच हमने रांची बाजार में एक दुकानदार से की है खास बातचीत.