12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालपुर में अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से लग गयीं दुकानें

शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए रांची नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

रांची. नगर निगम ने गुरुवार को लालपुर सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. इस दौरान सड़क किनारे से सब्जी दुकानदारों, रेहड़ी-ठेला और बांस-बल्ली से बनी झोपड़पट्टी को भी हटाया गया था. साथ ही दुकानदारों को दोबारा से दुकान नहीं लगाने की चेतावनी भी दी गयी थी. लेकिन, दो दिन बाद फिर से सड़कों पर बाजार सजने लगा है.ज्ञात हो कि सड़क किनारे दुकान लगाने से लोगों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है. शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए रांची नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सड़क किनारे से रेहड़ी-ठेला, फुटपाथ पर सब्जी व अन्य सामान बेचनेवालों व बांस-बल्ली के सहारे अस्थायी झोपड़ी लगाकर दुकान चलानेवालों को हटाया जा रहा है. लेकिन, अतिक्रमण हटाने के बाद लोग फिर से फुटपाथ पर दुकान लगा लेते हैं.

मछली व मुर्गा की दुकानें भी लग रहीं

नगर निगम की ओर से 5.17 करोड़ की लागत से डिस्टिलरी पुल के समीप वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है. इस मार्केट में मछली, मीट व मुर्गा बेचने वाले 74 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गयी हैं. इसके बावजूद सड़क किनारे मछली और मुर्गा की दुकानें लग रही हैं. ऐसे दुकानदारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ये दुकानदार अब कोकर रिम्स रोड तक आ गये हैं.

वेंडर मार्केट के ऊपर बने शेड में जल्द शिफ्ट होंगे दुकानदार

रांची. लालपुर वेंडर मार्केट की छत पर 79 लाख की लागत से शेड बनाया गया है. यहां सब्जी दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा. शेड का रंग-रोगन किया जा रहा है. निगम के अधिकारियों की मानें, तो रंग-रोगन के बाद यहां दुकानदारों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें