लालपुर सब्जी मंडी में सड़क से हटकर लगायी गयीं दुकानें
हाइकोर्ट के आदेश का असर बुधवार को लालपुर सब्जी मंडी में देखने को मिला. आम दिनों में जहां सड़क से सटाकर ही दुकानें लगी करती थीं, वहीं बुधवार को दुकानें सड़क के पीछे स्थित दीवारों से सटाकर लगायी गयी थीं.
रांची. हाइकोर्ट के आदेश का असर बुधवार को लालपुर सब्जी मंडी में देखने को मिला. आम दिनों में जहां सड़क से सटाकर ही दुकानें लगी करती थीं, वहीं बुधवार को दुकानें सड़क के पीछे स्थित दीवारों से सटाकर लगायी गयी थीं. इस कारण सड़कों पर जाम नहीं लगा. वहीं सड़क पर दुकानें नहीं लगे, इसके लिए यहां पुलिस बल की तैनाती भी थी.
लोहे का एंगल लगा, दो माह में शिफ्ट हो जायेंगे दुकानदार : लालपुर मार्केट की छत पर सब्जी विक्रेताओं को बसाये जाने को लेकर नगर निगम ने यहां शेड निर्माण के कार्य को तेज कर दिया है. इसके लिए यहां पीलर के ऊपर में लोहे का एंगल लगा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है