परिसर में बनेंगी दुकानें, बिकेंगे जरूरत के सामान

रिम्स प्रबंधन ने बनायी है अतिक्रमण हटाने की योजना

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:33 PM

रांची. रिम्स प्रबंधन अस्पताल परिसर में दुकानों का निर्माण करायेगा. इन दुकानों में जरूरत के हर सामान की बिक्री होगी. ऐसे में मरीज के परिजनों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां भोजनालय, खाद्य पदार्थ के सामान, फल और रोजमर्रा के सामान की बिक्री की जायेगी. दरअसल रिम्स प्रबंधन ने परिसर में अतिक्रमण कर दुकानें लगानेवालों को हटाने की योजना बनायी है. दुकानें बन जाने के बाद इनलोगों को यहां से हटाया जायेगा. रिम्स परिसर में जहां पहले इलाहाबाद बैंक था (सेंट्रल इमरजेंसी बिल्डिंग के पीछे) उस बिल्डिंग को तोड़कर दुकान के निर्माण पर विचार किया जा रहा है. यहां भोजनालय, खाद्य पदार्थ के सामान, फल और रोजमर्रा के सामान की दुकानें होगी. इससे रिम्स की जमीन पर अतिक्रमित कर अनावश्यक दुकानें नहीं लग पायेंगी. दुकानों का आवंटन नियमानुसार निविदा के माध्यम से किया जायेगा. यहां बता दें कि रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी सह ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग के पास अनावश्यक रूप से फुटपाथ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. यहां खाने के स्टॉल से लेकर रोजमर्रा की दुकानें बेतरतीब तरीके से सड़क के दोनों किनारे पर लगती हैं. इससे अक्सर यहां जाम की स्थिति बनती है. मरीज के एंबुलेंस को ट्रॉमा सेंटर व सेंट्रल इमरजेंसी तक पहुंचने में देरी होती है. इसको लेकर लगातार रिम्स के आग्रह पर पुलिस और नगर निगम अभियान चलाता है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता है. अब इस नयी व्यवस्था से स्थायी रूप से राहत मिलेगी. गर्ल्स व ब्वाॅयज हॉस्टल की सुविधा बढ़ायेगा रिम्स : रिम्स गर्ल्स और ब्वायज हॉस्टल की सुविधा बढ़ायेगा. ब्वायज हॉस्टल में मनोरंजन के लिए इंडोर खेल की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, हॉस्टल के कैंटीन को भी अपग्रेड भी किया जायेगा. इसके अलावा परिसर में सीसीटीवी कैमरे की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. वहीं, गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरा में छात्राओं की संख्या कम की जायेगी. यहां चार की जगह दो या तीन छात्राओं को रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version