रांची. ओरमांझी थाना की पुलिस ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग के मुख्य अपराधी विक्की वर्मा उर्फ शशांक वर्मा उर्फ डेविल (कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित वेदनारायण लेन) और आयुष राज उर्फ छोटू (रातू रोड, पंडरा) को गिरफ्तार किया है. डेविल को छत्तीसगढ़ के रायपुर के गंज थाना क्षेत्र से जबकि आयुष राज उर्फ छोटू को विकास गोलचक्कर के समीप स्थित शालीमार नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया. विक्की वर्मा उर्फ डेविल ने स्वीकार किया कि एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर ओरमांझी स्थित फटाही प्लॉट पर जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल के साथ काम करने वाले जावेद अंसारी व आजाद अंसारी पर 22 नवंबर 2024 को गोली चलायी थी. मामले में आजाद अंसारी के भाई मुस्तफा अंसारी ने ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक टैब, एक बैग, दो मोबाइल, एक पैकेट डायरी बरामद किया. यह जानकारी ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल सिंह भी मौजूद थे. ग्रामीण एसपी ने बताया कि विक्की उर्फ डेविल गैंग का मुख्य अपराधी है. चाइबासा में लेवी नहीं देने पर गोलीबारी की थी. उसके लिए डेविल ही दो शूटर ले गया था. दोनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया था. वर्तमान में दोनों अपराधी झारखंड के अलग-अलग जेल में है. 22 नवंबर 2024 को गोलीबारी की घटना के बाद एसआइटी का गठन किया गया था. उसके बाद एसआइटी ने एटीएस और जिला के तकनीकी शाखा से मदद लेकर सुजीत सिन्हा गिरोह के एक अपराधी जिशान शेख उर्फ रिक्की खान को गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि संजीव जायसवाल से एक करोड़ रंगदारी नहीं देने पर इरबा निवासी जावेद अंसारी व आजाद अंसारी पर एक बाइक पर आये दो अपराधियों ने गोली चलायी थी. डेविल पर लालपुर व आयुष पर कांके थाना में आर्म्स एक्ट व जुआ एक्ट मामले में एक-एक कांड दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है