Karate: शोतोकान कराटे के मुख्य प्रशिक्षक मानस सिन्हा सम्मानित

शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक सह मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा को यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के 160वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:19 PM
an image

रांची. शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक सह मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा को यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के 160वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को सम्मानित किया गया. उन्हें ये सम्मान कराटे के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया. इस मौके पर शोकफ के कराटेकारों द्वारा कुमिते ब्रेकिंग, सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन किया गया. इसमें सेंसाई नंद किशोर महतो, परीक्षित पाठक, कृष भल्ला, राहुल कुमार, अश्विन, आदित्य सिंह, मनीष ग्रंथ, आयन, दीप्ति सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version