Loading election data...

स्पैरो सॉफ्टेक को शो कॉज तीन दिनों में मांगा जवाब

20 नगर निकायों में राजस्व संग्रह का कार्य करनेवाली एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को कार्य में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में नगर विकास विभाग ने शो-कॉज जारी

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 10:03 AM

रांची : राज्य के 20 नगर निकायों में राजस्व संग्रह का कार्य करनेवाली एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को कार्य में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में नगर विकास विभाग ने शो-कॉज जारी किया है. जारी किये गये शो कॉज में एजेंसी से कहा गया है कि तीन दिनों में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर राजस्व क्षति की भरपाई करते हुए कंपनी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जायेगी.

सरकार द्वारा स्पैरो सॉफ्टेक कंपनी से 16 बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है. पहले भी एजेंसी को शो-कॉज किया गया था, लेकिन उसके बाद भी अपेक्षाकृत सुधार नहीं किया गया. एजेंसी को गिरिडीह नगर निगम के लॉगिन आइडी पर अपलोड के गायब कागजात, कई निकायों में टैक्स कलेक्टर आइडी के एक ही फ्लोर पर बार-बार दोहराये जाने की वजह से लंबित भुगतान, होल्डिंग धारकों के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 की मांग पर बिना भुगतान के नो ड्यूज अंकित होने, नगर निकाय परिसरों के जन सुविधा केंद्रों से बिना अनुमति जियो फेंसिंग हटाने, सूडा पोर्टल से प्रोपर्टी रिपोर्ट से टैक्स कलेक्शन डेटा का मिलान नहीं होने,

बगैर सूचना स्टेट डाटा सेंटर का एंटीवायरस निष्क्रिय करने, एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा स्टेट डाटा सेंटर सर्वर की तस्वीर लेने संबंधी अन्य मामलों पर स्पष्टीकरण किया गया है. मालूम हो कि रांची को छोड़ स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड राज्य के 20 नगर निकायों में राजस्व संग्रहण का काम करती है.

इसके अलावा राज्य के सभी 51 निकायों में राजस्व संग्रहण के लिए एमआइएस डाटाबेस व ऑनलाइन संग्रहण प्रणाली की देखरेख भी इसी संस्था के जिम्मे है. 20 नगर निकायों में सूडा के माध्यम से निविदा प्रक्रिया में चयनित होने के बाद यह कंपनी टैक्स कलेक्शन का कार्य कर रही है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version