शिथिलता बरतनेवाले बीएलओ व सुपरवाइजर को शो-कॉज करें : सीइओ

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने धनबाद और बोकारो जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:44 PM

रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने धनबाद और बोकारो जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिलों के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. श्री रविकुमार ने बोकारो पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र में उचित व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने वहां के बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को मतदान कार्य में शिथिलता बरतने पर शो-कॉज करने का निर्देश दिया. सीइओ ने वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण शीघ्र कराने व एएसडी सूची अपडेट करने का निर्देश दिया. कहा कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं रहने की स्थिति में अन्य 12 प्रकार के कागजात दिखा मतदान कराने का प्रावधान है. मतदाताओं की जागरूकता के लिए लगातार अभियान चलाया जाये. उन्होंने वोलेंटियर की सेवा लेने और उनके कार्य दायित्वों के लिए प्रशिक्षित करने का निदेश दिया. साथ ही क्यू मैनेजमेंट एवं टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने काे कहा. श्री रविकुमार ने कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. मतदान की प्रक्रिया को सुगम और व्यवस्थित बनाये. मतदान केंद्रों को सजा कर आकर्षक बनाये. मतदान दिवस की गतिविधियों का आकलन करते हुए तैयारी पूरी रखे. मतदान दिवस के दिन मतदान की प्रक्रिया तेज रखे. अनावश्यक सुस्ती के कारण मतदाताओं को वेवजह कतार में खड़ा नहीं रखा जाये. मतदान प्रक्रिया गति के साथ चलाने के लिए 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर रिजर्व में रखे गये मतदान कर्मियों को भी लगाने का प्रावधान है. अतिरिक्त मतदान कर्मी अन्य चुनाव कर्मियों को सहयोग कर मतदान कराने की गति में तेज करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version