नियुक्ति मामले में डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी को भी शो-कॉज

नियुक्ति मामले में डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी को भी शो-कॉज

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2020 12:48 AM

रांची : रिम्स में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी करनेवाली तीसरी कमेटी को भी शो-कॉज किया गया है. रिम्स निदेशक कार्यालय से गुरुवार को डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी से पूछा गया है कि प्रमाणपत्राें में अगर किसी प्रकार की गलती थी, ताे उसकी सही से जांच क्यों नहीं की गयी? प्रमाणपत्रों की जांच में की गयी लापरवाही से पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठ रहा है. प्रमाणपत्र जांच समिति से भी शीघ्र अपना पक्ष रखने को कहा गया है. समिति के सभी सदस्यों को पत्र जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. वहीं, समिति के चेयरमैन को सभी सदस्यों के पक्ष को संग्रहित कर एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. गौरतलब है कि रिम्स में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. गड़बड़ी की शिकायत पर शासन द्वारा कार्रवाई करने के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी, स्क्रूटिनी कमेटी व चयन समिति को शाे-कॉज जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version