Loading election data...

Jharkhand News: रिम्स की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, रिम्स निदेशक को शो कॉज, 50 हजार रुपये जुर्माना

Jharkhand News: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई कर रिम्स की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. रिम्स की ओर से दायर रिव्यू पिटीशन को खारिज करते हुए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया. इस दौरान रिम्स निदेशक को शो कॉज किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2022 5:06 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के प्रसिद्ध सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) में इलाज की दयनीय स्थिति को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिकाओं पर झारखंड हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को सुनवाई हुई. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई कर रिम्स की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. खंडपीठ ने रिम्स की ओर से दायर रिव्यू पिटीशन को खारिज करते हुए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया. रिम्स निदेशक को शो कॉज किया. इसके साथ ही अदालत ने पूछा कि क्यों नहीं आपके खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया शुरू की जाए.

रिम्स निदेशक को शो कॉज

झारखंड हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान आदेश का अनुपालन नहीं करने पर रिम्स प्रबंधन पर कड़ी नाराजगी जतायी. खंडपीठ ने रिम्स निदेशक को शो कॉज नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही पूछा है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया शुरू की जाए. आपको बता दें कि पिछले दिनों रिम्स में स्वीकृत एवं रिक्त सभी पदों पर चार माह के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था.

Also Read: हेमंत सोरेन माइंस लीज आवंटन मामला : सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 17 मई को

आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दे रहा रिम्स

झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि रिम्स ने रिव्यू पिटीशन दायर कर कोर्ट का समय लिया. कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है. अदालत जल्द से जल्द रिम्स में खाली पदों पर नियुक्ति कराना चाहता है, जबकि रिम्स आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दे रहा है. ऐसा नहीं चलेगा. निर्देश के बाद भी रिम्स ने आदेश का अनुपालन नहीं किया.

Also Read: Pooja Singhal Health Update: ईडी के सवालों से निलंबित IAS पूजा सिंघल की बढ़ी टेंशन, डॉक्टर ने दी ये सलाह

जून में शुरू होगा जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन का संचालन

हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पूछा कि जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन का संचालन अब तक क्यों नहीं शुरू किया गया. राज्य सरकार की ओर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बताया कि जून में जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : पोलिंग पार्टियां बूथ के लिए हुईं रवाना, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से वोटिंग

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची

Exit mobile version