Ranchi News : कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करनेवालों को शोकॉज
Ranchi News: प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को शोकॉज नोटिस जारी किया है.
रांची. प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को शोकॉज नोटिस जारी किया है. साथ ही इनसे 15 दिनों में जवाब मांगा है. अनुशासन समिति की बैठक के बाद पलामू के लक्ष्मी नारायण तिवारी, लातेहार के पप्पू पासवान, सलाम अंसारी समेत 14 जिला पदाधिकारियों, लोहरदगा के निसार अहमद, सलीम अंसारी, राउफ अंसारी, मुजम्मिल अंसारी और धनबाद के इम्तियाज अली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
विरोध करने संबंधी शिकायत आयी थी
बैठक अनुशासन समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्य अनादि ब्रह्म व अमूल्य नीरज खलखो शामिल हुए. प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के समक्ष चुनाव के दौरान अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करने संबंधी शिकायत आयी थी. इस पर अनुशासन समिति ने विस्तारपूर्वक चर्चा करने के बाद ऐसे नेताओं पर कार्रवाई से पहले उनका पक्ष जानने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है