13 को वोट देकर दिखायें अमिट स्याही, पार्क, पार्किंग व सिटी बसों में सवारी फ्री

नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह की अनूठी पहल

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 12:45 AM

रांची. विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है. इस दिन राजधानी रांची के लोग भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें, इसे लेकर रांची नगर निगम द्वारा कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रशासक संदीप सिंह ने अनूठी पहल की है. इसके तहत 13 नवंबर को मतदान करने वाले लोग अपनी अंगुली की स्याही को दिखाकर उस दिन नि:शुल्क पार्क में भ्रमण कर सकते हैं. वहीं शहर के पार्किंग स्थलों में वाहन पार्क करने पर उनसे किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जायेगा.

सिटी बस सेवा भी रहेगी निशुल्क : मतदान कर अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर इस दिन शहर में संचालित किसी भी सिटी बस में किराया नहीं लिया जायेगा. लोग एक-जगह से दूसरे जगह पर निशुल्क सफर कर सकते हैं.

मतदान केंद्रों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश

रांची. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासक संदीप सिंह ने शहर के सभी मतदान केंद्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सुपरवाइजरों से कहा है कि सभी मतदान केंद्रों व उसके आसपास जमा कचरे के ढेर का उठाव करायें. साथ ही वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करायें. उन्होंने मतदान केंद्रों के पहुंच पथों पर भी विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

मतदान कर्मी कल तक पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे वोट

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान जारी है. पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए फॉर्म 12-डी में आवेदन करने वाले अब्सेंटी वोटर्स, अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाता और मतदान कार्य में लगे कर्मियों द्वारा मतदान किया जा रहा है. मतदान कार्य में लगे कर्मी 11 नवंबर तक वोट कर सकते हैं. यहां पर है सेंटर : रांची जिला में मतदान कार्य में लगे जिन कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन दिया गया था, उनके लिए कांके स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाये गए फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान करने की सुविधा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने मतदान कार्य में लगे जिला के कर्मियों से अपना वोट अवश्य करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपने मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करें. इसके बाद चुनाव कार्य में अपना योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version