Loading election data...

Jharkhand News: खुद को पुलिस बताकर दिखाया रौब, ऐंठे 17 हजार रुपये, एक को पुलिस ने दबोचा, दो हैं फरार

Jharkhand News: खुद को पुलिसकर्मी बताकर पैसे ठगने के आरोपी रघु सिंह (पिता ब्रजकिशोर सिंह, चिरौंदी, रांची) को पकड़ने में रांची की नामकुम पुलिस को सफलता मिली है. दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. पुलिस ने ठगी में उपयोग करने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 1:51 PM

Jharkhand News: रांची में खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक ढाबे से ठगी का मामला सामने आया है. इस दौरान ठग पुलिसकर्मी का रौब दिखाकर उनसे मारपीट भी कर रहे हैं. खुद को पुलिसकर्मी बताकर पैसे ठगने के आरोपी रघु सिंह (पिता ब्रजकिशोर सिंह, चिरौंदी, रांची) को पकड़ने में रांची की नामकुम पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. पुलिस ने ठगी में उपयोग करने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया है.

ठग लिए 17 हजार रुपये

नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कुछ लोग खुद को पुलिसकर्मी बताकर रामपुर रिंग रोड के आस-पास पैसा ठग रहे हैं. 26 फरवरी की रात 11 बजे रघु सिंह एवं अन्य दो युवक बोलेरो से रामपुर स्थित गढ़ा ढाबा पहुंचे एवं खुद को पुलिसकर्मी बताकर ढाबा के कर्मियों से मारपीट करने लगे और इस दौरान कर्मियों से 17 हजार रुपये ले लिये एवं अगले दिन 12 हजार रुपये तैयार रखने की बात कहकर चले गए.

Also Read: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की अपील याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई, दिया ये निर्देश
रघु सिंह अरेस्ट व बोलेरो जब्त

27 फरवरी की सुबह 11:30 बजे एक बार फिर तीनों आरोपी रामपुर स्थित गढ़ा ढाबा पहुंचे एवं पैसे की मांग करते हुए एक कर्मी का मोबाइल छीन लिया. इस मामले में ढाबा कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने रघु सिंह को गिरफ्तार कर लिया एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो (जेएच 01डीयू 7393) को जब्त कर लिया है.

Also Read: Jharkhand News: पलामू टाइगर रिजर्व से लौटे हाथियों का झुंड हुआ आक्रामक, एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला

रिपोर्ट: राजेश वर्मा

Next Article

Exit mobile version