रांची. राजधानी में महाअष्टमी पर मंगलवार को महाअष्टमी की झांकी निकाली गयी. जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पंच मंदिर हरमू की ओर से शिव पुराण से संबंधित सजीव झांकी निकाली गयी थी. इसमें राजा दक्ष की ओर से सभी देवी-देवताओं को आमंत्रण दिये जाने और भगवान शिव व माता पार्वती को आमंत्रण नहीं भेजे जाने के दृश्य को दिखाया गया. जिसे भक्तों ने काफी सराहा. झांकी को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और विधायक नवीन जायसवाल ने भगवान के जयघोष के साथ रवाना किया. शिव परिवार किशोरगंज की ओर से भगवान राम के राज्याभिषेक को दिखाया गया था. श्रीराम शृंगार समिति गाड़ीखाना की ओर से सीता स्वयंवर को दिखाया गया था. श्री महावीर शृंगार समिति कॉर्ट सराय रोड की ओर से नरसिंह अवतार के प्रसंग को दिखाया गया था. बिहार युवक संघ जालान रोड द्वारा रावण व अंगद संवाद को दिखाया गया था. नव कला मंदिर थड़पखना द्वारा राममंदिर का निमंत्रण बांटते हुए, श्री महावीर मंडल राम सेना कांके रोड की ओर से आयोजित झांकी में भगवान राम का दर्शन करने के लिए भोले बाबा मदारी बनकर और बजरंग बली हनुमान बनकर आये हुए थे. कांके महावीर मंदिर लक्ष्मण चौक की ओर से भी निकाली गयी झांकी को भी भक्तों ने काफी सराहा. इसके अलावा अन्य झांकियां सजायी गयी थी. अधिकतर झांकियां सजीव थीं. इसके अलावा काफी संख्या में छोटी-छोटी झांकियां भी निकाली गयी थीं. इसमें भगवान की प्रतिमा को अच्छे ढंग से सजा संवारकर शामिल किया गया था. काफी संख्या में भक्त भगवान राम सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी बनकर भी घूम रहे थे और भक्तों को आशीष प्रदान कर रहे थे.
कहीं दिखा दशावतार, तो कहीं श्री राम दरबार
राजधानी में महाअष्टमी पर मंगलवार को महाअष्टमी की झांकी निकाली गयी. जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement