रांची. अक्षय तृतीया को लेकर राजधानी के बाजार में उत्साह दिख रहा है. ज्वेलरी बाजार तैयार है. अक्षय तृतीया के दिन भीड़-भाड़ से बचने और शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए कई लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. यही नहीं, सोने की बढ़ती कीमत को देखते हुए कई दुकानदारों ने गोल्ड रेट प्रोटेक्शन भी ऑफर किया है. इस ऑफर के तहत आप जिस दिन गहनों की बुकिंग करेंगे, उसी कीमत या कीमत घटने की स्थिति पर संबंधित दिन का ही रेट लगेगा. इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. खास मौके को भुनाने के लिए दुकानदारों ने विशेष तैयारियां की हैं.
लाइटवेट ज्वेलरी कलेक्शन, पर लुक हेवी वाला
अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में लाइटवेट कलेक्शन पर जोर दिया गया है. ब्रांडेड कंपनियों से लेकर स्थानीय दुकानदारों ने इसके लिए नये-नये कलेक्शन मंगाये हैं. कई ऐसे कलेक्शन हैं, जो देखने में भले ही हेवी लगते हैं, लेकिन ये लाइटवेट कलेक्शन में उपलब्ध हैं. नये-नये कलेक्शन के साथ-साथ खास ऑफर भी दिये जा रहे हैं. सोने की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज में 10 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक छूट, तो डायमंड ज्वेलरी पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. वहीं, कई दुकानदार बाजार भाव से कम कीमत पर सोने के गहने उपलब्ध करा रहे हैं. जबकि, पुराने सोने के गहनों पर 100 प्रतिशत एक्सचेंज मूल्य दिया जा रहा है.सोने की कीमत 67,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
वर्तमान में रांची में सोने की कीमत 67,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी 85,000 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदारी शुभ होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है