Loading election data...

Shravani Mela 2020 : देवघर में नहीं लगेगा श्रावणी मेला, सीएम हेमंत सोरेन ने भोलेनाथ से मांगी क्षमा

Shravani Mela 2020 : कोरोना संकट के मद्देनजर इस साल देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन, बाबा भोलेनाथ की कृपा और राज्यवासियों के मिल रहे सहयोग से हम इस महामारी को नियंत्रित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वर्तमान परिस्थितियों में मंदिर खोलना जन स्वास्थ्य के लिहाज से उचित नहीं है. ऐसे में बाबा भोलेनाथ से इसके लिए क्षमा मांगता हूं. राज्य सरकार ने श्रावणी मेला को स्थगित करने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2020 8:09 PM
an image

Shravani Mela 2020 : रांची : कोरोना संकट के मद्देनजर इस साल देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन, बाबा भोलेनाथ की कृपा और राज्यवासियों के मिल रहे सहयोग से हम इस महामारी को नियंत्रित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वर्तमान परिस्थितियों में मंदिर खोलना जन स्वास्थ्य के लिहाज से उचित नहीं है. ऐसे में बाबा भोलेनाथ से इसके लिए क्षमा मांगता हूं. राज्य सरकार ने श्रावणी मेला को स्थगित करने का फैसला किया है.

रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में बुधवार (1 जुलाई, 2020) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पंडा धर्मरक्षिणी सभा, देवघर के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर बंद रहने से हो रही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता देने के लिए उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह किया.

Also Read: Shravani Mela 2020 : देवघर में श्रावणी मेला इस साल होगा या नहीं, फैसला 3 जुलाई को

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे उनकी परेशानियों को समझ रहे हैं और इसे देखते हुए सहायता के लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है. इसके लिए देवघर जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में कोरोना के संक्रमण का खतरा काफी बढ़ सकता है. इस वजह से सरकार ने इस साल श्रावणी मेला के आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा और शंकर सरेवार, सदस्य चंदन भारद्वाज, सौरभ झा एवं श्री अरुण परिहस्त शामिल थे.

आपको बता दें कि देवघर में श्रावणी मेला (Shravani fair) के आयोजन को लेकर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand high court) में जनहित याचिका पर 30 जून को सुनवाई हुई . हाईकोर्ट ने प्रार्थी, राज्य सरकार और बाबा मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के जवाब को सुनने के बाद चीफ जस्टिस की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई, 2020 को होगी.

श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जनहित याचिका दायर कर हेमंत सरकार को आदेश देने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कोविड-19 के संक्रमण की आशंका के कारण प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रावणी मेला का आयोजन किया जाना चाहिए. प्रार्थी का कहना है कि श्रावणी मेला से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है.

Posted By : Samir ranjan.

Exit mobile version