22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Shravani Mela 2024 Live: सावन में बाबाधाम जाना हुआ आसान, रेलवे ने दी स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन की सौगात

Shravani Mela 2024 : देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम समेत झारखंड के शिवालय शिवमय हैं. सावन के दूसरे दिन बाबा धाम में कांवरिए बाबा को जल अर्पित कर रहे हैं. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है. बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए देवघर में कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है. देवघर श्रावणी मेले से जुड़ी जानकारी के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम के लाइव सेक्शन में बने रहें.

लाइव अपडेट

सावन में बाबाधाम जाना हुआ आसान, रेलवे ने दी स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन की सौगात

देवघर श्रावणी मेला को लेकर गोड्डा से जसीडीह तक श्रावणी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन चलेगी, जो 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी. श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जसीडीह से दोपहर 2:15 पर खुलेगी, जो देवघर स्टेशन से 2:22 दोपहर गोड्डा के लिए चलेगी. वहीं ट्रेन देवघर से चलकर शाम 3:50 बजे पर गोड्डा पहुंचेगी और शाम 4:20 बजे गोड्डा से जसीडीह के लिए फिर रवाना हो जाएगी. जसीडीह में यह ट्रेन शाम 5 बजकर 55 मिनट की शाम पहुंचेगी. गोड्डा से देवघर शाम 5:46 बजे पहुंचेगी.

सावन में बाबाधाम जाना हुआ आसान, रेलवे ने दी स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन की सौगात

देवघर श्रावणी मेला को लेकर गोड्डा से जसीडीह तक श्रावणी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन चलेगी, जो 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी. श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जसीडीह से दोपहर 2:15 पर खुलेगी, जो देवघर स्टेशन से 2:22 दोपहर गोड्डा के लिए चलेगी. वहीं ट्रेन देवघर से चलकर शाम 3:50 बजे पर गोड्डा पहुंचेगी और शाम 4:20 बजे गोड्डा से जसीडीह के लिए फिर रवाना हो जाएगी. जसीडीह में यह ट्रेन शाम 5 बजकर 55 मिनट की शाम पहुंचेगी. गोड्डा से देवघर शाम 5:46 बजे पहुंचेगी.

श्रावणी मेला के दूसरे दिन मंगलवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

श्रावणी मेले के दूसरे दिन देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कांवरिए भारी संख्या में बाबा को जलार्पण कर रहे हैं. पूरा मंदिर प्रांगण गेरुआ वस्त्रों के पटा पड़ा है.

बाबाधाम में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए लेजर शो का शुभारंभ, बाबा मंदिर के इतिहास के बारे में दी जा रही जानकारी

सावन में देवघर प्रशासन श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान दे रहा है. इस कड़ी में श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया जा रहा है. शिवगंगा सरोवर और जलसार तालाब में वाटर प्रोजेक्टर के द्वारा आयोजन किया जा रहा है, जहां बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ बाबा मंदिर, शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को दर्शाया जा रहा है.

बाबाधाम में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए लेजर शो का शुभारंभ, बाबा मंदिर के इतिहास के बारे में दी जा रही जानकारी

सावन में देवघर प्रशासन श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान दे रहा है. इस कड़ी में श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया जा रहा है. शिवगंगा सरोवर और जलसार तालाब में वाटर प्रोजेक्टर के द्वारा आयोजन किया जा रहा है, जहां बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ बाबा मंदिर, शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को दर्शाया जा रहा है.

बारिश भी नहीं रोक सकी कांविरयों का उत्साह, रिमझिम फुहारों से मिली राहत

सावन की पहली सोमवारी पर बारिश की वजह से कांवरियों का उत्साह कम नहीं हुआ. आसमान में बादल छाये रहने के कारण भक्तों को काफी राहत मिली और बीच-बीच में होने वाली रिमझिम बारिश के बीच कतार में झूमते हुए बढ़ रहे थे.

बारिश भी नहीं रोक सकी कांविरयों का उत्साह, रिमझिम फुहारों से मिली राहत

सावन की पहली सोमवारी पर बारिश की वजह से कांवरियों का उत्साह कम नहीं हुआ. आसमान में बादल छाये रहने के कारण भक्तों को काफी राहत मिली और बीच-बीच में होने वाली रिमझिम बारिश के बीच कतार में झूमते हुए बढ़ रहे थे.

सावन की पहली सोमवारी पर सवा लाख से अधिक कांवरियों ने चढ़ाया जल

सोमवारी से इस पावन मास के शुरू होने के कारण बाबा पर जलार्पण के लिए रविवार की देर रात से ही कांवरियों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. जानकारी के अनुसार, सावन की पहली सोमवारी को करीब सवा लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर मंगलकामना की.

सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुआ झारखंड, देवघर और बासुकिनाथ में जलाभिषेक को उमड़े कांवरिए

सोमवार से भगवान शंकर की आराधना का सर्वोत्तम मास श्रावण महीना प्रारंभ हो गया. इसी के साथ पूरी बाबानगरी शिवमय हो चुकी है. सोमवारी से इस पावन मास के शुरू होने के कारण बाबा पर जलार्पण के लिए रविवार की देर रात से ही कांवरियों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार शाम पांच बजे तक 90 हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया और बासुकिनाथ में 43 हजार कांवरियों ने जल डाला.

देवघर डीसी ने मधुपुर सीओ को किया शो कॉज, वेतन पर लगायी रोक

देवघर डीसी विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर मेला क्षेत्र में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर मधुपुर सीओ यामुन रविदास को शो-कॉज करते हुए वेतन पर रोक लगा दिया है. डीसी ने सख्त निर्देश दिया है कि श्रावणी मेले के दौरान लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

बासुकिनाथ में पहली सोमवारी पर 2684 कांवरियों ने किया शीघ्रदर्शनम

सोमवार को शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत 2684 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ की सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत शिव मंदिर न्यास समिति को 8 लाख 05 हजार 200 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. इसके तहत कांवरियों को मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का कूपन कटाना पड़ता है. शीघ्रदर्शनम की बेहतर व्यवस्था पर कांवरियों ने प्रसन्नता व्यक्त की.

सावन के पहले दिन बासुकिनाथ मंदिर को हुई 10,00,960 रुपये की आमदनी

शिव मंदिर न्यास समिति को सोमवार को विभिन्न स्रोतों से 10,00,960 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. मंदिर गर्भगृह गोलक से 1,95,760 रुपये नगद प्राप्त हुए. गोलक से 1410 ग्राम चांदी एवं अन्य श्रोतों से 8,05,200 रुपये मंदिर को आमदनी हुई. दानपेटी व गोलक से निकले राशि की गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन में सीसीटीवी व अधिकारी के निगरानी में किया गया.

देवघर बाबाधाम में जलाभिषेक के बाद भक्तों की बड़ी संख्या पहुंचेगी बासुकिनाथ धाम, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

सोमवारी की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से व्यापक व्यवस्था कर रखी थी. सोमवार को बैद्यनाथधाम में बाबा का जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों की भारी भीड़ देर रात तक बासुकिनाथ पहुंचेगी. कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही है.

बाबा बासुकिनाथ में 43 हजार से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण, बोल बम के नारों से गूंजा मंदिर प्रांगण

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2024 बासुकिनाथ में सावन की पहली सोमवारी पर अरघा में जल डालने के लिए बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह दो बजे से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार करीब 43 हजार से अधिक कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की.

सावन की पहली सोमवारी को रांची के शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ पर पूजा करने के लिए जुटे श्रद्धालु

पवित्र सावन माह के पहली सोमवारी को रांची के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. उनीडीह स्थित शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ में सुबह तीन बजे से ही शिवभक्त पहुंचने लगे थे. सुबह चार बजे मंदिर का दरवाजा खुलने के बाद सभी ने जलाभिषेक किया. शिवभक्त हर-हर महादेव एवं ओम नमः शिवाय के जयघोष करते हुए बारिश में भी कतार में लगकर पूजा की.

सावन की पहली सोमवारी को पहाड़ी मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन के पवित्र माह की शुरुआत आज सोमवार से शुरु हुई. जानकारों की माने तो ऐसा संयोग 72 सालों के बाद हुआ है. इस दौरान रांची के पहाड़ी मंदिर में रात 1 बजे से ही श्रद्धालु कतार में लगे दिखे. सुबह तीन बजे पूजा के बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोले गए.

सावन की पहली सोमवारी को पहाड़ी मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन के पवित्र माह की शुरुआत आज सोमवार से शुरु हुई. जानकारों की माने तो ऐसा संयोग 72 सालों के बाद हुआ है. इस दौरान रांची के पहाड़ी मंदिर में रात 1 बजे से ही श्रद्धालु कतार में लगे दिखे. सुबह तीन बजे पूजा के बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोले गए.

रांची के पहाड़ी मंदिर में हुई भव्य महाआरती, हर हर महादेव के गूंजे जयकारे

रांची के पहाड़ी मंदिर में शाम पांच बजे भक्तों ने सैंकड़ों दियों के साथ महाआरती की. इस दौरान पहाड़ी मंदिर परिसर बोलबम के नारों से गुंजायमान हो गया. पूरे परिसर में बज रहे बाबा भोलेनाथ के गानों पर भक्त झूमने लगे. भक्तों ने बाबा से भारत में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

रांची के पहाड़ी मंदिर में हुई भव्य महाआरती, हर हर महादेव के गूंजे जयकारे

रांची के पहाड़ी मंदिर में शाम पांच बजे भक्तों ने सैंकड़ों दियों के साथ महाआरती की. इस दौरान पहाड़ी मंदिर परिसर बोलबम के नारों से गुंजायमान हो गया. पूरे परिसर में बज रहे बाबा भोलेनाथ के गानों पर भक्त झूमने लगे. भक्तों ने बाबा से भारत में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

देवघर डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, बाबा मंदिर प्रांगण रहे अतिक्रमण मुक्त

डीसी विशाल सागर ने अधिकारियों से मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश किया. इस दौरान उन्होंनें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा. उन्होनें श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित रुटलाइन का अनुपालन करने को कहा जिससे कि भक्तों को कोई परेशानी न हो.

देवघर डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, बाबा मंदिर प्रांगण रहे अतिक्रमण मुक्त

डीसी विशाल सागर ने अधिकारियों से मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश किया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा. उन्होने श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित रुटलाइन का अनुपालन करने को कहा जिससे कि भक्तों को कोई परेशानी न हो.

देवघर डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, बाबा मंदिर प्रांगण रहे अतिक्रमण मुक्त

डीसी विशाल सागर ने अधिकारियों से मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश किया. इस दौरान उन्होंनें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा. उन्होनें श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित रुटलाइन का अनुपालन करने को कहा जिससे कि भक्तों को कोई परेशानी न हो.

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में डीसी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

राजकीय श्रावणी मेले के पहले दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंच कर देवघर डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीसी विशाल सागर ने अधिकारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में डीसी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

राजकीय श्रावणी मेले के पहले दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंच कर देवघर डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीसी विशाल सागर ने अधिकारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कांवरियों की लगी लंबी कतार, सामने आया वीडियो

देवघर, संजीत मंडल : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के द्वारा कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है. बता दें कि आज से ही स्पर्श पूजा बंद हो गया है.

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कांवरियों की लगी लंबी कतार, सामने आया वीडियो

देवघर, संजीत मंडल : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के द्वारा कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है. बता दें कि आज से ही स्पर्श पूजा बंद हो गया है.

देवघर डीसी ने 109 एएनएम के तबादले पर लगायी रोक

संजीत मंडल, देवघर: देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला को लेकर सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 109 एएनएम के तबादलों पर रोक लगा दी है. मामले को डीसी विशाल सागर ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने हाल ही में हुए एएनएमन के सभी तबादले को तत्काल प्रभाव से श्रावणी मेले तक होल्ड कर दिया है तथा किसी भी प्रकार के तबादले को स्थगित किया गया है.

सुल्तानगंज से जल लेकर एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबाधाम के लिए हुए रवाना

शुभंकर, सुल्तानगंज : पहली सोमवारी पर अब तक एक लाख से अधिक कांवरिया गंगाजल लेकर देवघर के बाबाधाम के लिए रवाना हो चुके हैं. सावन के पहला दिन मौसम काफी सुहाना है. कांवरिया बोल बम के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे हैं. सुलतानगंज का हर इलाका बोल बम के जय घोष से गूंज रहा है.

दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से किया जलार्पण

आदित्यनाथ, दुमका: दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलार्पण किया. इस दौरान वहां भी सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखे. कहा तो ये भी जाता है कि बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद अगर बासुकीनाथ मंदिर में पूजा नहीं की तो आपकी पूजा अधूरी है.

बाबा बैद्यनाथ धाम में बाह्य अरघा से जलार्पण के लिए उमड़ी भीड़

संजीत मंडल, देवघर: देवघर के बाबा बैधनाथ धाम में बाह्य अरघा से जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं और भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं. ज्ञात हो कि बाह्य अरघा से जलार्पण की व्यवस्था बुजुर्गों और असहाय लोगों के लिए ही खास तौर पर है. इस दौरान शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद शुरु हुई बैद्यनाथ की पूजा

संजीत मंडल, देवघर : देवघर में सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ की पूजा हुई. उसके बाद अरघा लगाकर आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.

सावन की पहली सोमवारी में कांच जल पूजा के बाद शुरु हुई बैद्यनाथ की पूजा

संजीत मंडल, देवघर : देवघर में सावन की पहली सोमवारी में कांच जल पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ की पूजा हुई. उसके बाद अरघा लगाकर आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.

सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद शुरु हुई बैद्यनाथ की पूजा

संजीत मंडल, देवघर : देवघर में सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ की पूजा हुई. उसके बाद अरघा लगाकर आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.

देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लंबी

संजीत मंडल, देवघर : सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है. मौके पर डीसी ने खुद मॉनिटिरिंग कर सारी चीजों की जानकारी ली. प्रशासन ने जलार्पण के लिए कतार में लगने की रूट लाइन की जारी कर दी है.

देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लंबी

संजीत मंडल, देवघर : सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है. मौके पर डीसी ने खुद मॉनिटिरिंग कर सारी चीजों की जानकारी ली. प्रशासन ने जलार्पण के लिए कतार में लगने की रूट लाइन की जारी कर दी है.

देवघर के बाबा मंदिर में बाह्य अरघा की व्यवस्था

देवघर के बाबा मंदिर में आम कतार में नहीं लगने की इच्छा रखने वाले तथा बुजुर्ग, असहाय व छोटे बच्चों के जलार्पण कराने के लिए बाह्य अरघा लगा है. ये अरघा बाबा मंदिर निकास द्वार के ठीक बगल में नीर कुंड के पास लगा है. यहां आये कांवरियों को बेहतर व्यवस्था मिले, इसके लिए तीन बाह्य अरघा लगाये गये हैं, जो कि पाइप लाइन के माध्यम से सीधे बाबा मंदिर के गर्भ गृह में बाबा पर अर्पित होता रहेगा. इसे बाहर लगे एलइडी स्क्रीन पर देखा जा सकता है.

सोमवार को नहीं रहेगी शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था

देवघर में बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल ने जानकारी दी है कि सावन के प्रत्येक सोमवार पर शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था नहीं रहेगी. वहीं सोमवार से कूपन पांच सौ से बढ़ाकर छह सौ रुपया प्रति कूपन कर दिया गया है.

हर-हर महादेव से गूंज रहा देवघर बाबाधाम, शीघ्रदर्शनम और वीआइपी पूजा पर रोक

देवघर का बाबाधाम हर-हर महादेव से गूंज रहा है. शीघ्रदर्शनम और वीआइपी पूजा पर रोक लगा दी गयी है. बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल ने जानकारी दी है कि सावन के प्रत्येक सोमवार पर शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था नहीं रहेगी. सोमवार से कूपन पांच सौ से बढ़ाकर छह सौ रुपया प्रति कूपन कर दिया गया है. मेले के दौरान आये कांवरियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा गया है. मेले के दौरान किसी भी तरह की वीआइपी को अलग से व्यवस्था उपलब्ध नहीं करायी जायेगी यानी वीआइपी एवं आउट ऑफ टर्न पूजा पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

देवघर के बाबा मंदिर में सोमवार से बदल जायेगी व्यवस्था, सुबह 3:05 बजे खुलेगा मंदिर का पट

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला शुरू होते ही सोमवार से बाबा मंदिर में कई व्यवस्था बदल जायेगी. सोमवार से पूरे महीने तक स्पर्श पूजा बंद हो जायेगी तथा कांवरिये बाबा की दर्शन पूजा ही करेंगे. भक्तों को गर्भ गृह में प्रवेश नहीं मिलेगा तथा मंझला खंड में लगे अरघा में जलार्पण कर बाबा का दर्शन करते हुए बाहर निकल जायेंगे. इसके अलावा मंदिर में कई व्यवस्थाएं बदल जायेगी. पूरे महीने तक सुबह चार बजे के बजाय एक घंटा पूर्व तीन बजे बाबा मंदिर का पट खुलेगा. कांचा जल पूजा के बाद अरघा लगाकर सरदारी पूजा होगी. वहीं सुबह पौने चार बजे से आम कांवरियों का जलार्पण प्रारंभ हो जाएगा.

देवघर बाबाधाम में स्पर्श पूजा के अंतिम दिन उमड़ी भीड़

देवघर: रविवार को गुरु पूर्णिमा पर स्पर्श पूजा का अंतिम दिन होने के कारण कांवरियों की सुबह से लेकर रात तक भीड़ लगी रही. भीड़ अधिक होने के कारण रात 10 बजे बाबा मंदिर का पट बंद हुआ. कांवरियों की कतार सुबह में बीएड कॉलेज से संचालित हो रही थी. वहीं शाम पांच बजे तक कांवरियों की कतार तिवारी चौक तक देखी गयी. शाम पांच बजे तक शीघ्रदर्शनम कूपन जारी किया गया तथा कुल 8196 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किये. एक अनुमान के मुताबिक, रविवार को करीब सवा लाख कांवरियों ने जलार्पण किया.

देवघर में श्रावणी मेला शुरू, अरघा से कर सकेंगे जलार्पण

देवघर: बाबा नगरी में राजकीय श्रावणी मेले की शुरुआत हो गयी. इस बार सोमवारी से सावन की शुरुआत हो रही है तथा आज से बाबा नगरी में शिवभक्त कांवरिये उमड़ने लगेंगे. बाबानगरी सज-धज कर तैयार हो गया है. इसके साथ ही बाबा मंदिर से सुल्तानगंज तक बोल बम की गूंज सुनायी दे रही है. श्रद्धालु अरघा से जलार्पण कर सकेंगे.

खूंटी के बाबा आम्रेश्वरधाम में भक्तों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था

खूंटी के बाबा आम्रेश्वरधाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचनेवाले भक्तों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा. भक्तों की सुविधा के लिए शेड के नीचे कतारबद्ध होने की व्यवस्था की गयी है. वहां पंखा और बिजली आदि की व्यवस्था के साथ भक्तों के बैठने के लिए बेंच लगाये गये हैं.

श्रावणी मेले को लेकर खूंटी का बाबा आम्रेश्वरधाम मंदिर सजधज कर तैयार

खूंटी/तोरपा (सतीश शर्मा): झारखंड के खूंटी जिले के अंगराबारी स्थित बाबा आम्रेश्वरधाम में श्रावणी मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाबा आम्रेश्वरधाम प्रबंध समिति और जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तरह के इंतजाम किये गये हैं. सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. बाबा आम्रेश्वरधाम को भव्य रूप दिया जा चुका है. पूरे परिसर को रंगीन रोशनी व फूलों से सजाया गया है. महिला और पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है.

पहाड़ी मंदिर में सुबह 3 बजे सरकारी पूजा के बाद खुलेगा पट

पहाड़ी मंदिर में सभी भक्तों के लिए सुबह 3 बजे सरकारी पूजा के बाद पट खोल दिया जाएगा. सुबह सरकारी पूजा में मुख्य रूप से रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा, डीडीसी दिनेश यादव, SDO उत्कर्ष कुमार, समिति के अध्यक्ष एनएन पांडेय, प्रवक्ता बादल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

बासुकिनाथ राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन

बासुकिनाथ, आदित्य पत्रलेख: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2024 का विधिवत शुभारंभ झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक बादल पत्रलेख ने किया. मंदिर के पंडों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंत्री ने मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां कठिनाई नहीं होगी. बाबा बासुकिनाथ के भक्तों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गयी हैं.

रांची के पहाड़ी मंदिर में सावन महोत्सव के शुभारंभ पर कलाकारों ने किया शिव तांडव

रांची के पहाड़ी मंदिर में रविवार को सावन महोत्सव का शुभारंभ किया गया. गणेश वंदना से इसकी शुरुआत की गई, जहां शिव-पार्वती के जीवंत स्वरूप को दर्शाया गया. डांस झारखंड के कलाकारों द्वारा शिव तांडव किया गया. उसके बाद सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पहाड़ी बाबा की प्रतिमा देकर स्वागत किया गया. सभी अतिथियों द्वारा महाकाल मंदिर में महाआरती एवं पूजा की गयी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

रांची के पहाड़ी मंदिर में सावन महोत्सव का शुभारंभ

रांची के पहाड़ी मंदिर में गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर सावन महोत्सव का शुभारंभ किया गया. सुबह 3 बजे से सरकारी पूजा के बाद सबके लिए पट खोल दिया जाएगा. मुख्य मंदिर में सबके लिए जल और लोटा की व्यवस्था की गयी है. 74 वर्षों के बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि सावन सोमवार से शुरू और समाप्त भी हो रहा है.

रांची के सुरेश्वर महादेव मंदिर में विशेष ड्रेस कोड में रहेंगे सदस्य

रांची के सुरेश्वर महादेव मंदिर में युवा दस्ता के सदस्य सोमवारी के दिन भक्तों की सुविधा के लिए विशेष ड्रेस कोड में रहेंगे. पहली बार महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी है. सोमवार शाम चार बजे तक मंदिर का पट खुला रहेगा. फिर पट बंद कर बाबा का विशेष शृंगार किया जायेगा. इसके बाद पट खोल दिया जायेगा.

सुबह चार बजे खुलेगा रांची के सुरेश्वर महादेव मंदिर का पट

रांची के चुटिया स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अवसर पर सुबह चार बजे से पट खोल दिया जायेगा. यहां सावन में हर दिन बाबा का शृंगार व प्रसाद का वितरण होगा. सावन की सोमवारी पर विशेष शृंगार होगा. विशेष भोग लगाकर इसका वितरण किया जायेगा.

हजारीबाग के शिवालयों में सोमवार से उमड़ेगी भक्तों की भीड़

विष्णुगढ़ (हजारीबाग): सोमवार से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. इसे लेकर श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है. सावन महीना शुरू होने के पूर्व शिव पार्वती मंदिर और इसके आसपास में साफ सफाई की गई है. प्रखंड के बनासो स्थित शिव मंदिर, प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में स्थित शिव मंदिर, थाना शिव मंदिर, सिंघेश्वर धाम के अलावा प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सावन महीना शुरू होते ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचेंगे.

पहाड़ी मंदिर के समीप सजीं दुकानें

सावन को लेकर पहाड़ी मंदिर के समीप पूजा की दुकानें सज गयी हैं. यहां बानो मंजिल रोड से लेकर सती मंदिर रोड व कमलाकांत रोड में दुकानें सज गयी हैं. जहां नारियल,फूल और बेल पत्र से लेकर इलाइची दाना सहित अन्य पूजन सामग्री रखी गयी है. इसके अलावा बच्चों के खिलौने और खाने-पीने की भी दुकानें खुली हैं. बच्चों के लिए झूले भी लगाये गये हैं, जहां वह शुल्क अदा कर इसका आनंद ले सकेंगे.

सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी बाबा को छप्पन भोग

सावन महीने में प्रत्येक सोमवार को यह अरघा लगाया जायेगा. सावन की पहली सोमवारी पर बाबा को छप्पन भोग लगाया जायेगा. यह भोग शाम की आरती के बाद लगाया जायेगा. पहाड़ी मंदिर को रंगबिरंगे बल्बों से सजा संवार दिया गया है.

रांची के पहाड़ी मंदिर में सोमवार को अरघा से बाबा का जलाभिषेक

सोमवार को अरघा के माध्यम से भक्त बाबा को जलाभिषेक करेंगे. यह अरघा दिन भर लगा रहेगा. शाम में इसे हटाकर बाबा का विशेष शृंगार किया जायेगा. इसके बाद बाबा का शृंगार दर्शन देख सकेंगे. इसके बाद बाबा का पट बंद कर दिया जायेगा.

रांची के पहाड़ी मंदिर में आज आधी रात के बाद से जलाभिषेक के लिए उमड़ेंगे श्रद्धालु

रांची: सावन की शुरुआत और पहली सोमवारी पर रविवार की आधी रात के बाद से पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. बाबा का दरबार सुबह साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद से खोल दिया जायेगा.

देवघर में 12 हजार कांवरियों के विश्राम के लिए आध्यात्मिक भवन व टेंट सिटी तैयार

देवघर में 12 हजार कांवरियों के विश्राम के लिए नि:शुल्क आध्यात्मिक भवन व टेंट सिटी तैयार किया गया है. पूरे बाबानगरी को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. पूरा देवघर शिवमय हो गया है. 22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा.

कांवरियों के स्वागत के लिए बिछायी गयी है गंगा की मखमली बालू

श्रावणी मेले में कांवरियों के स्वागत के लिए दुम्मा से खिजुरिया तक नौ किलोमीटर कांवरिया पथ पर गंगा की मखमली बालू बिछायी गयी है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर से आठ किलोमीटर की दूरी तक कांवरिया रूट लाइन में श्रद्धालुओं के कतार के लिए सारी सुविधायुक्त पंडाल बनाये गये हैं.

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. बीमार और बुजुर्ग के लिए बाह्य जलार्पण की भी व्यवस्था की गयी है. कांवरियों को जलार्पण में कोई परेशानी नहीं हो, इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है.

देवघर के बाबा मंदिर में स्पर्श-पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु, सोमवार से अरघा से जलार्पण

देवघर के बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्पर्श-पूजा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. सोमवार से बाबा मंदिर में आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा बंद हो जाएगी और पूरे सावन भर बाबा मंदिर में कांवरिये अरघा से जलार्पण करेंगे.

इस सावन पांच सोमवारी

इस बार सावन में पांच सोमवारी पड़ रही है. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से यह काफी शुभ माना जाता है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को देवघर में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की थी. उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. कोताही बरतने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

श्रावणी मेले 2024 के उद्घाटन पर बड़ा ऐलान

झारखंड के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रावणी मेले 2024 का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने पर्यटन विभाग के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. सरकार चाहती है कि अन्य धार्मिक जगहों की तरह बाबा बैद्यनाथ धाम में भी कॉरिडोर बने. इस दौरान उन्होंने देवघरवासियों से कॉरिडोर बनाने में सहयोग करने की अपील की है.

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में भी बनेगा कॉरिडोर

झारखंड के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने रविवार को राजकीय श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया. उनके साथ मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी थीं. दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेले का उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अन्य धार्मिक जगहों की तरह बाबा बैद्यनाथ धाम में भी कॉरिडोर बनाने की योजना बनायी है.

देवघर के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का का शुभारंभ

Shravani Mela 2024 LIVE: बाबा नगरी देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया. 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा विधि-विधान के साथ इसकी शुरुआत की गयी. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें