Shravani Mela 2024 LIVE: सरायकेला खरसावां से 70 श्रद्धालुओं का जत्था देवघर रवाना

Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम समेत झारखंड में कई शिवालय हैं, जहां सावन के महीने में कांवरियों की भीड़ उमड़ती है. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है. श्रावणी मेले से जुड़ी जानकारी के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम के लाइव सेक्शन में बने रहें.

By Guru Swarup Mishra | July 26, 2024 11:29 AM
an image

लाइव अपडेट

सरायकेला खरसावां से 70 श्रद्धालुओं का जत्था देवघर रवाना

खरसावां से बोल बम कांवरियां संघ का एक जत्था गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ धाम के लिये रवाना हुआ. 70 कांवरियों का जत्था बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग पर जलार्पण करेगा. इसके पश्चात वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ, एमपी के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर में जलाभिषेक करेगा. अयोध्या में भगवान राम लला के दर्शन करेंगे.

बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू

संजीत मंडल, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला 2024 के पांचवे दिन अहले सुबह 04:11 बजे देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम का मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी थी. इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं. इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है.

सावन के चौथे दिन बाबा बैद्यनाथ धाम में 1,27,714 ने किया जलार्पण

देवघर, संजीव मिश्रा: सावन के चौथे दिन बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,27,714 है. इसके साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 47,876, आंतरिक अर्घा से 77,102 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 2736 ने जलार्पण किया.

सावन के चौथे दिन बाबा बैद्यनाथ धाम में 1,27,714 ने किया जलार्पण

देवघर, संजीव मिश्रा: सावन के चौथे दिन बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,27,714 है. इसके साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 47,876, आंतरिक अर्घा से 77,102 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 2736 ने जलार्पण किया.

श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बासुकिनाथ मंदिर में 52,000 ने किया जलार्पण

बासुकिनाथ (दुमका), आदित्य पत्रलेख: श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बासुकिनाथ मंदिर में कुल 52,000 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. 1950 ने शीघ्र दर्शनम और जलार्पण काउंटर से 1186 ने बाबा का जलाभिषेक किया.

देवघर के होटलों व फूड स्टॉलों पर खाद्य सामग्री की हो रही है जांच

देवघर में कांवरियों को स्वच्छ भोजन मिले, इसे लेकर जिला प्रशासन सजग है.

होटलों और फूड स्टालों पर खाद्य निरीक्षकों द्वारा खाद्य सामग्री का नियमित निरीक्षण और गुणवत्ता की जांच की जा रही है.

शिवमय हुआ देवघर, बह रही आस्था की बयार

सावन में देवघर शिवमय है. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है. कांवरियों का हुजूम बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिए उमड़ रहा है. आस्था की बयार बह रही है. देश के विभिन्न जिलों से कांवरिए देवघर पहुंच रहे हैं.

झारखंड का प्रवेश द्वार पहुंचने के साथ ही झूम उठा बंगाल से आए कांवड़ियों का जत्था

आशीष कुंदन, देवघर : कोलकाता कोनागर बम हुगली के कांवड़ियों का जत्था जैसे ही झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा पहुंचा सभी खुशी से झूम उठे. इन कांवड़ियों के पास फैशन वाले भोले बाबा की प्रतीमा भी है. जन्हें गोगल्स पहनाकर रखा गया है.

32 सूचना केंद्र के माध्यम से बिछड़े हुए श्रद्धालुओं मिलाया जा रहा है परिजनों से

राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के सफल संचालन को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए देवघर में 32 सूचना केंद्र बनाये गये हैं. इन सभी सूचना केंद्रों में मोबाइल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, ताकि बिछड़े हुए श्रद्धालुओं से त्वरित संपर्क स्थापित करते हुए उनके परिजनों से मिलाया जा सके.

जमशेदपुर के कांवड़िये की करंट लगने से मौत

दीपक चौधरी, कटोरिया : बिहार के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर कांवड़िया पथ पर कोल्हुआ गांव स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान पर ठहरे कांवड़िया की करंट लगने से मौत हो गई. मृत कांवड़िया की पहचान जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी स्वर्गीय राम रोहितास आजीवाल के 55 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार आजीवाल के रूप में हुई है.

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पर कावंड़ियों उमड़ी भारी भीड़

संजीत मंडल, देवघर : देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम पर गुरुवार को भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. विभिन्न जगहों से आए कावंड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे हैं.

जमशेदपुर के कांवड़िये की करंट लगने से मौत

दीपक चौधरी, कटोरिया : बिहार के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर कांवड़िया पथ पर कोल्हुआ गांव स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान पर ठहरे कांवड़िया की करंट लगने से मौत हो गई. मृत कांवड़िया की पहचान जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी स्वर्गीय राम रोहितास आजीवाल के 55 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार आजीवाल के रूप में हुई है.

Exit mobile version