रांची : 2 साल बाद झारखंड में श्रावणी मेले की अनुमति मिली तो भारी संख्या में श्रद्धालुओं के भीड़ देवघर में उमड़ पड़ी रही है. हर दिन लाखों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन देवघर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन-कौन सी ट्रेन कितने बजे चलती है.
रांची-देवघर इंटरसिटी एक्सप्रेस का दुमका का विस्तार हो चुका है. ये ट्रेन 13320 रांची से दोपहर 1:25 बजे खुलती है. इसके बाद बोकारो, गोमो, धनबाद व देवघर होते हुए रात 11:10 मिनट पर दुमका पहुंचती है. रांची से देवघर के बीच इस ट्रेन के टाइम टेबल में कोई फेरबदल नहीं है. वहीं 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी दुमका से सुबह 3:30 बजे खुलती है और बासुकीनाथ, घोरमारा, देवघर व जसीडीह होकर धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा व बोकारो होते हुए दोपहर 12:50 पर रांची पहुंचती है.
गोड्डा से देवघर आना भी अब आसान हो गया है. क्यों कि रेलवे ने श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चला रही है. ऐसे गोड्डा से लोगों को देवघर पहुंचना आसान हो जाएगा. ये ट्रेन गोड्डा स्टेशन से प्रतिदिन 9 बजे खुलेगी और दोपहर 12:45 मिनट पर देवघर पहुंच जाती है. इस दौरान ये ट्रेन हर छोटे-बड़े स्टेशन पर रूकती है. ताकि अन्य जिलों के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके. खास बात ये है कि बात ये है कि ये ट्रेन प्रतिदिन शाम में देवघर से गोड्डा वापस भी आती है.
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रांची स्टेशन से रात 10: 35 बजे खुलती है और धनबाद बोकरो होते हुए जसीडीह होते हुए पटना जाती है. देवघर के जसीडीह स्टेशन ये ट्रेन सुबह 6:37 बजे पहुंचती है. वहीं पटना जंक्शन से ये ट्रेन दोपहर 03:15 बजे निकलती है और सुबह 05:00 बजे हटिया पहुंचती है.