श्रावणी मेला: आपदा प्रबंधन विभाग लेगा अंतिम निर्णय

कोविड-19 की वजह से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों की वजह से देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन करने या स्थगित करने का निर्णय झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2020 12:00 AM

रांची : कोविड-19 की वजह से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों की वजह से देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन करने या स्थगित करने का निर्णय झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग करेगा. पर्यटन विभाग के मेला आयोजन की तैयारी से संबंधित प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने आपदा विभाग द्वारा निर्णय लिये जाने तक इंतजार करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि पांच जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होनी है.

पर्यटन विभाग मेला आयोजन को लेकर अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है. विभाग द्वारा देवघर व दुमका के उपायुक्त से समन्वय कर लगातार स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. हालांकि कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को लेकर अब तक राज्य के धार्मिक स्थल भी बंद रखे गये हैं.

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 30 जून तक धार्मिक स्थलों को खोलने पर पाबंदी बरकरार रहेगी. वर्तमान परिस्थितियों में इस वर्ष श्रावणी मेला का आयोजन करना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, मेला स्थगित करने या आयोजन करने का फैसला अब तक नहीं लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version