Shravani Mela: यात्रीगण ध्यान दें! रांची से भागलपुर के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. हर साल बड़ी संख्या में झारखंड और बिहार से श्रद्धालु देवघर में जलार्पण के लिए आते हैं. इसी भीड़ को देखते हुए रांची से भागलपुर के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
रांची : रेलवे ने झारखंड को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. यह ट्रेन रांची से भागलपुर के बीच श्रावणी मेले को देखते हुए चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत आज से ही हो जाएगी. रांची रेलवे स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. रात 9:35 बजे यह ट्रेन खुलेगी. जो बरकाकाना, कोडरमा, तिलैया, होते हुए भागलपुर जाएगी. हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में दो ही दिन चलेगी.
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय
दरअसल 22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. हर साल बड़ी संख्या में झारखंड और बिहार से श्रद्धालु देवघर में जलार्पण के लिए आते हैं. रेलवे ने इसी भीड़ को देखते हुए रांची से भागलपुर के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रांची से यह ट्रेन जहां रविवार और मंगलवार को चलेगी तो वहीं भागलपुर से यह ट्रेन सोमवार और बुधवार को चलेगी. जुलाई में ये रांची से 21, 23, 28 और 30 तारीख को चलेगी. तो वहीं अगस्त में यह 04, 06, 11 और 13 तारीख को चलेगी.
क्या है टाइम टेबल
रात 9:35 बजे रांची से यह रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन रात 10:47 बजे मुरी पहुंचेगी. फिर बरकाकाना रात 12:15 बजे, हजारीबाग में रात 1:20 बजे, कोडरमा में सुबह 2:35 बजे, गया में सुबह 4:30 बजे, तिलैया में सुबह 5:22 बजे, नवादा में सुबह 6:12 बजे, शेखपुरा में सुबह 6:42 बजे, किऊल में सुबह 8:40 बजे और भागलपुर में सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी. वहीं भागलपुर से यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी. इसके बाद यह 2:00 बजे बांका प्रस्थान करेगी. इसके ठीक बाद यह ट्रेन 3:15 बजे देवघर, शाम 6:20 बजे प्रधानखांटा, शाम 6:35 बजे धनबाद, शाम 7:07 बजे गोमो, शाम 7:49 बजे हजारीबाग, रात 8:50 बजे कोडरमा, 11:45 बजे में बरकाकाना, रात 1:02 बजे मुरी पहुंचेगी. इसके बाद रांची में इसका अंतिम पड़ाव रहेगा.
Also Read: Shravani Mela: श्रावणी मेला पर इन रूटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट..