14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चला रही ये स्पेशल ट्रेन, जसीडीह स्टेशन पर कई का ठहराव बढ़ा

जसीडीह-गया स्पेशल ट्रेन, देवघर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को भी 2 माह तक लगातार चलाया जाएगा. पटना- आसनसोल, मोकामा-जसीडीह के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर सहमति दे दी गयी है.

श्रावणी मेला की शुरूआत होते ही ट्रेन से यात्रा करने वाले कांवरियों और भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. भारतीय रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है. जसीडीह स्टेशन पर तो कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को बढ़ा दिया गया है. पूर्व रेलवे ने तो आसनसोल और पटना के बीच कुल 18 जोड़ी श्रावणी मेला विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है. इसके अलावा जसीडीह-गया स्पेशल ट्रेन, देवघर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को भी 2 माह तक लगातार चलाया जाएगा. पटना- आसनसोल, मोकामा-जसीडीह के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर सहमति दे दी गयी है.

जसीडीह-गया स्पेशल ट्रेन

जसीडीह-गया और जसीडीह-बासुकीनाथ – जसीडीह के बीच विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल गया से पांच जुलाई से 31 अगस्त तक (58 फेरा) प्रतिदिन 20:55 बजे खुलेगी और अगले दिन 05:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं 03697 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल छह जुलाई से एक सितंबर तक (58 फेरे) प्रतिदिन 07:45 बजे जसीडीह से खुलेगी और उसी दिन 17:50 बजे गया पहुंचेगी. जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच एक जोड़ी नियमित रेल सेवा (03657/ 03658) रद्द रहेगी.

देवघर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने देवघर से गोरखपुर के बीच श्रावणी मेला विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत 05028 गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन दो जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन (61 फेरे) 20.00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल तीन जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 18.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

पटना- आसनसोल स्पेशल ट्रेन

पटना और आसनसोल के बीच 03 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलायेगा. गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.55 बजे पटना पहुंचेगी.

मोकामा-जसीडीह स्पेशल ट्रेन

देवघर. श्रावणी मेले में यात्रियों की सुविधाओं के लिए मोकामा से जसीडीह के बीच रोजाना मेला स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय लिया गया है. इसके तहत 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल मोकामा से पांच जुलाई से 31 अगस्त तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन 09:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं 03205 जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल पांच जुलाई से 31 अगस्त तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन 12:30 बजे जसीडीह से रवाना होगी और उसी दिन 15:25 बजे मोकामा पहुंचेगी.

यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या (12253) यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (12254) भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (13423) भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (13424) अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या ( 15619/15620) गया-कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (15625 /15626) देवघर-अगरतला-देवघर एक्सप्रेस मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज में दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करेगी.

इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

ट्रेन संख्या (12305/12306) राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12273/12274) दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12023/12024) जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12303/12304) पूर्वा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12359/12360) गरीब रथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12235/12236) हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर ऐसी सभी मेल/एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों, जिनका ठहराव जसीडीह में पांच मिनट से कम है, मेला अवधि के दौरान जसीडीह में इनका ठहराव मिनट मिनट तक बढ़ाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें