CA Result News : सीए फाइनल परीक्षा में श्रेयल बनीं रांची टॉपर
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने गुरुवार को मई में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया. रांची परीक्षा केंद्र से फाइनल परीक्षा में 432 अंक हासिल कर श्रेयल राजधानी टॉपर बनी हैं.
रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने गुरुवार को मई में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया. रांची परीक्षा केंद्र से फाइनल परीक्षा में 432 अंक हासिल कर श्रेयल राजधानी टॉपर बनी हैं. वहीं 392 अंक लाकर उज्ज्वल कुमार दूसरे और 384 अंक के साथ दिवलीन कौर तीसरे स्थान पर हैं. रांची परीक्षा केंद्र से फाइनल के दोनों ग्रुप में 161 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 28 परीक्षार्थी दोनों ग्रुप में सफल हुए हैं. वहीं 13 परीक्षार्थी प्रथम ग्रुप और 28 परीक्षार्थी दूसरे ग्रुप में सफल हुए हैं. वहीं फाइनल के प्रथम ग्रुप में शामिल 149 में से 45 और दूसरे ग्रुप में 79 में से 33 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है.
दिव्यांशा जैन बनी इंटरमीडिएट में टॉपर
रांची परीक्षा केंद्र से इंटरमीडिएट परीक्षा में 439 अंक लाकर दिव्यांशा जैन रांची में प्रथम टॉपर बनी हैं. वहीं 394 अंक लाकर संतोष कुमार दूसरे और 363 अंकों के साथ आर्यन कुमार सिंह तीसरे स्थान पर हैं. रांची परीक्षा केंद्र से इंटरमीडिएट परीक्षा के दोनों ग्रुप में शामिल कुल 195 परीक्षार्थियों में से 29 दोनों ग्रुप में सफल हुए हैं. जबकि, 37 परीक्षार्थी प्रथम ग्रुप में सफल हुए हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रथम ग्रुप में शामिल 290 में से 48 और दूसरे ग्रुप में 54 में से पांच परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस दौरान संस्थान की रांची शाखा ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शाखा भवन में सम्मानित किया. रांची शाखा की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बाग्ला, सचिव सीए हरेंद्र भारती, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने सम्मानित कर बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है