Loading election data...

श्री चैती दुर्गा पूजा मंडप का पट खुला

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के मंडप का पट सोमवार को खोल दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:51 AM

रांची. श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के मंडप का पट सोमवार को खोल दिया गया. महासप्तमी पर सुबह 10 बजे बेलवरण पूजा और नव पत्रिका प्रवेश हुआ. इस वर्ष मंडप अयोध्या पर समर्पित है. साथ ही मंडप परिसर में राम-लक्ष्मण और बजरंगबली की प्रतिमा के बीच मां भगवती के स्वरूप में दर्शाया गया है. मंडप का उदघाटन सुरेश साहू और आलोक साहू ने किया. पूजा समिति के अध्यक्ष शंकर दुबे ने बताया कि महाष्टमी की पूजा आज शाम सात बजे होगी. महानवमी पर बजरंगबली को 251 किलो शुद्ध घी से निर्मित लड्डू का भोग लगाया जायेगा. ढोल-नगाड़े व अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए भक्त महावीर चौक पहुंचेंगे. 18 अप्रैल को दोपहर तीन बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस अवसर पर गोपाल पारीक, किशोर साहू, रमेश सिंह, राजकुमार गुप्ता, उदय साहू, संजय सिंह, नमन भारतीय, राजीव रंजन मिश्रा, किशोर साहू, राजकुमार गुप्ता, रमेश सिंह, संजय सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version