Jharkhand News: रांची की कृष्णा नगर कॉलोनी के गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब में सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 347वां शहीदी गुरुपर्व मनाया गया. इस उपलक्ष्य में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया. शबद गायन के बाद अरदास, हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति शाम 6 बजे हुई. इसके बाद कमिटी द्वारा साध संगत के लिए लंगर चलाया गया.
शहीदी गुरुपर्व पर सजा विशेष दीवान
रांची के गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब में विशेष दीवान की शुरुआत समूह साथ संगत द्वारा सुखमनी साहिब के सामूहिक पाठ से हुई. इसके बाद हजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह एवं साथियों ने तिलक जंजु राखा प्रभ ता का किनो बडो कलु मह साका… एवं हर को नाम सदा सुखदायी जा कऊ सिमर अजामल उधरिउ गनिका हू गत पाई…तथा साधो मन का मान तियागो काम क्रोध संगत दुरजन की ता ते अहनिसि भागो…शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया. अरदास, हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति शाम 6 बजे हुई. इसके बाद कमिटी द्वारा साध संगत के लिए लंगर चलाया गया.
Also Read: गढ़वा में कागजों पर बनीं पैक्स समितियां, छत्तीसगढ़ से खाद-बीज खरीदने पर मजबूर हैं किसान
विशेष दीवान में ये हुए शामिल
आज सजाए गए विशेष दीवान में प्रकाश गिरधर, गिरीश मिढ़ा, हरजीत बेदी, जग्गी मुंजाल, बबली दुआ, विशनी देवी, आरती खत्री, सीमा मिढ़ा, सांची मिढ़ा, सुमन किंगर, योगिता किंगर, चांद नागपाल, रमेश गिरधर, कृष्णा देवी, उषा झंडई, मुस्कान, सुनीता गिरधर, अंकिता गिरधर, माहिरा गिरधर, पूनम मिढ़ा समेत अन्य उपस्थित थे.