झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को श्री कृष्ण जन्माष्टमी व अमृत दही हांडी प्रतियोगिता का आमंत्रण

श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के संरक्षक संजय सेठ ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बताया कि 13 वर्षों से समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में दही हांडी प्रतियोगिता, श्री कृष्ण बाल झांकी प्रतियोगिता सहित भजन संध्या का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है.

By Guru Swarup Mishra | August 9, 2023 7:37 AM

रांची: श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची की ओर से 6 व 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन राजधानी रांची के मेन रोड में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. आयोजन समिति के संरक्षक संजय सेठ के संग राजभवन में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आमंत्रण दिया गया. इस मौके पर समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ने बताया कि बाल गोपाल प्रतियोगिता एवं दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. अमृत दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे. जिसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोविंदाओं की टीम को करवाना अनिवार्य होगा. इस बार ठाकुर जी को भोग प्रसाद मोटे अनाज का लगेगा.

इस बार अमृत दही हांडी प्रतियोगिता

समिति के संरक्षक संजय सेठ ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बताया कि 13 वर्षों से समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में दही हांडी प्रतियोगिता, श्री कृष्ण बाल झांकी प्रतियोगिता सहित भजन संध्या का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है. उन्होंने बताया इस बार पूरा देश जब अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में इस आयोजन को अमृत दही हांडी प्रतियोगिता के रूप में हम लोगों ने मनाने का निर्णय लिया है.

Also Read: रांची में 6 व 7 सितंबर को मनेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, मोटे अनाज का लगेगा भोग, होंगी ये प्रतियोगिताएं

बाल झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उद्घाटन

पूर्वी क्षेत्र का सबसे बड़ा जन्माष्टमी पर्व है, जो काफी वर्षों से मनाया जा रहा है. अमृत दही हांडी उत्सव के साथ भजन संध्या का भी कार्यक्रम रखा गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि 6 सितंबर को बाल झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा. प्रथम दिन 6 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी यानी बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन है. जिसमें 10 वर्ष तक के बच्चे श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बच्चे व बच्चियां इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. दूसरे दिन 7 सितंबर को संध्या 5 बजे से अमृत दही- हांडी फोड़ प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाटिका का भव्य विशाल आयोजन रखा गया है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश के पहले आदिवासी विधायक थे दुलू मानकी, जिन्होंने 1921 में चाईबासा से जीता था चुनाव

पुरस्कृत होंगे विजेता

अमृत दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे. जिसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोविंदाओं की टीम को करवाना अनिवार्य होगा. समिति द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है. अमृत दही हांडी प्रतियोगिता में कुछ नियम व शर्तें भी रहेंगी. कृष्ण जन्म उत्सव पर रंग बिरंगी पताकाओ और फूलों से स्थल को सजाया जाएगा.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: …जब आदिवासियों ने रांची में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए 1921 में निकाली थी बड़ी रैली

ठाकुर जी को मोटे अनाज का लगेगा भोग प्रसाद

इस बार ठाकुर जी को भोग प्रसाद मोटे अनाज का लगेगा. मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ने बताया कि बाल गोपाल प्रतियोगिता एवं दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. हांडी फोड़ प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिरायलाल में केडिया साइकिल के राजेंद्र केडिया से व स्टेशन रोड स्थित, पटेल चौक, पतंजलि सेंटर में सतीश सिन्हा से फार्म प्राप्त किया जा सकता है. सतीश सिन्हा का मोबाइल नंबर 9431111028 है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म 30 अगस्त तक ही जमा लिया जाएगा. इस अवसर पर श्री कृष्ण के कई बाल रूप की झांकियों का भी अवलोकन कृष्ण भक्त आयोजन स्थल पर कर सकेंगे.

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस पर ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल, दिखायी जाएंगी ये खास फिल्में, क्या बोले फिल्मकार मेघनाथ?

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इन्होंने दिया आमंत्रण

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने वालों में रांची के सांसद व समिति के संरक्षक संजय सेठ, अध्यक्ष मुकेश काबरा, जवाहर तनेजा, चंद्रकांत रायपत, रविन्द्र मोदी, रमेन्द्र कुमार, सूर्यदेव सिंह, रवि सिंह, गौरव मौजूद थे. अध्यक्ष मुंकेश काबरा ने कहा कि अगली बैठक में समिति के अन्य पदों व कार्यों के लिए सदस्यों के नाम देकर समिति का विस्तार किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में काफी संख्या में सदस्य आयोजन से जुड़ रहे हैं. जो नियमित बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश-दुनिया में प्रतिभा का डंका बजा रहीं ये झारखंडी बेटियां, समृद्ध कर रहीं कला-संस्कृति

Next Article

Exit mobile version