रांची: 6 व 7 सितंबर को धूमधाम से मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, बाल गोपाल झांकी व दही-हांडी की होगी प्रतियोगिता
7 सितंबर की संध्या 5 बजे से दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या का आयोजन किया गया है. अमर तिलकधारी कानपुर के कलाकारों द्वारा भव्य नित्य प्रस्तुति सहित पटना के शुभम जटाधारी व यूपी से पधारे भजन सम्राट रोहित पंडित एवं इलाहाबाद से श्याम दीवानी बंकू सिस्टर द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी.
रांची: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में अल्बर्ट एक्का चौक (मेन रोड) में 6 व 7 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रेस वार्ता को समिति के संरक्षक संजय सेठ, सीपी सिंह व अध्यक्ष मुकेश काबरा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण बाल रूप में रांची में पधारेंगे. मेन रोड में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही हैं. 6 सितंबर को बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता सायं 4 बजे से होगी. प्रतियोगिता में 6 महीने से 12 वर्ष तक के बच्चे व बच्चियां भाग ले सकेंगे. सायं 6 बजे सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा भव्य झांकी का उद्घाटन होगा. 18 फीट ऊंची वीर बजरंग बली की मूर्ति मुख्य आकर्षक का केंद्र रहेगी. 7 सितंबर को दही-हांडी प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे.
11वीं बार जन्माष्टमी महोत्सव
समिति के द्वारा यह 11वीं बार जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत का सबसे बड़ा यह कार्यक्रम समिति द्वारा 2009 में प्रारम्भ किया गया था. यह कार्यक्रम दो दिवसीय है. प्रथम दिन 6 सितंबर को अपराहन 3:30 बजे श्री कृष्ण की बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है. सायं 6 बजे श्री कृष्ण के बाल रूप झांकी का उद्घाटन रांची की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर नृत्य नाटिका का भी आयोजन रखा गया है. रांची व बंगाल के कलाकारों द्वारा भजन संध्या सहित नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा.
पुरस्कृत होंगे बच्चे
आयोजन स्थल पर भव्य निर्जीव झांकी का भी श्री कृष्ण भक्तगण अवलोकन कर सकेंगे. श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बाल गोपाल बच्चे और बच्चियां जिनकी उम्र 12 वर्ष से कम हो, वह श्री कृष्ण झांकी स्वरूप प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस अवसर पर पुरस्कार वितरण आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा. प्रथम, द्वितीय पुरस्कार के अलावा सभी बच्चों को उपहार भी दिया जायेगा. आयोजन स्थल को फूलों व लाइटों से सजाया जायेगा. लोगों की सुविधा के लिए आयोजन स्थल पर 6 बड़े आकार की एलईडी लगायी गयी है. इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को मोटे अनाज सहित माखन मिश्री ,पंजीरी, फल, रबड़ी का भोग लगाया जाएगा, जिसे कार्यक्रम स्थल पर जन मानस के बीच वितरण किया जाएगा. महिलाओं और बुजुर्गों के बैठने के लिए कुर्सी की भी व्यवस्था की गयी है.
7 सितंबर को दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता
7 सितंबर की संध्या 5 बजे से दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नाट्य मंचन का आयोजन किया गया है. अमर तिलकधारी कानपुर के कलाकारों द्वारा भव्य नित्य प्रस्तुति सहित पटना के शुभम जटाधारी व यूपी से पधारे भजन सम्राट रोहित पंडित एवं इलाहाबाद से श्याम दीवानी बंकू सिस्टर के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा होगी. इसी के साथ मां गंगा को समर्पित गंगा अभिनंदन स्तुति नित्य का प्रदर्शन भी भव्य रूप से बाहर से पधारे कलाकारों के द्वारा किया जाएगा. जिसमें वेदों मंत्रोच्चारण व शंख ,मृदंग के ध्वनि के साथ अलौकिक पुष्पो की वर्षा का भी कार्यक्रम रखा गया है.
Also Read: झारखंड के लिए खुशखबरी, बहुत जल्द असाध्य एवं दुर्लभ रोगों की हो सकेगी जांच, रिम्स की ये है तैयारी
7 सितंबर को गोविंदा की पुरुष व महिला टीम फोड़ेगी मटकी
पुरुष गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार -71 हजार, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 21 हजार है. साथ ही साथ पुरुष गोविंदा में प्रथम स्थान पाने वाले को समिति की और से शील्ड दिया जायेगा. महिला गोविंदा में प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार की राशि दी जाएगी. पुरुष गोविंदा के लिए 25 फीट एवं महिला गोविंदा के लिए 20 फीट पर हांडी होगी. हांडी के ऊपर रखे नारियल से हांडी को फोड़ना है. प्रत्येक टीम को हांडी फोड़ने का 5 मिनट का समय दिया जाएगा.
मारवाड़ी युवा मंच का भी है सहयोग
मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पानी, चाय, बिस्कुट और शरबत का वितरण व जायसवाल बिजनेस एसोसिएसन द्वारा जूस का वितरण किया जाएगा. चिकित्सा सुविधा के लिए मारवाड़ी युवा मंच, मेडिका, नागरमल मोदी सेवा सदन, पारस हॉस्पिटल द्वारा एंबुलेंस सेवा बहाल रहेगी. आयोजन को सफल बनाने में महासचिव जवाहर तनेजा, कुणाल आजमानी, रमेन्द्र कुमार, राम बांगड़, संजय जायसवाल, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, भीषम सिंह, नीरज चौधरी, सतीश सिन्हा, सतेंद्र सिंह गुड्डू, राजीव सहाय, रविंद्र मोदी, पूनम आनंद, नीरज कुमार, विपिन वर्मा, मनोज कुमार, आनंद श्रीवास्तव, रवि सिंह, लल्लू सिंह, रवि मुंडा, संतोष सेठ, रामशंकर बगड़िया, जुगल दरगढ़, कवल जीत सिंह संटी, अजय वर्मा, अशोक पुरोहित, मनीष लोधा, अमित चौधरी, बलराम प्रसाद , नीलम चौधरी, कुमुद झा, तुषार विजयवर्गीय, विजय ओझा, राजू रजक, नंद किशोर सिंह चंदेल सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए हैं.