Albert Ekka Chowk Ranchi : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 26-27 को, हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में 26 और 27 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक के पास जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा.
रांची. श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में 26 और 27 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक के पास जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा. समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, अजय मारु व समिति अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम हिस्सा लेगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. बाल गोपाल व दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मेन रोड स्थित केडिया साइकिल व स्टेशन रोड स्थित पतंजलि बाबा रामदेव के सेंटर में संपर्क किया जा सकता है. सतीश सिन्हा (9431101328) से संपर्क कर फाॅर्म प्राप्त कर सकते हैं.
यह है कमेटी
संरक्षक रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और पूर्व सांसद अजय मारू होंगे. अध्यक्ष मुकेश काबरा हैं. स्वागत समिति में पुनीत पोद्दार, जवाहर तनेजा, संजीव विजयवर्गीय, चंद्रकांत रायपत, छवि बिरमानी, राजीव चटर्जी, ललित केजरीवाल, मुकेश मुक्ता, विजय अग्रवाल, शिशिर रावत, प्रकाश धेलिया, प्रतीक मोर, पवन बजाज, मनीष साहू, रामकुमार कुंवर शामिल हैं. संयोजक कुणाल आजमानी, महासचिव रविंद्र मोदी, सचिव रमेंद्र कुमार और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राम बांगड़ को मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है