ranchi news : श्री महावीर मंडल लालपुर के अध्यक्ष बने बजरंग वर्मा
श्री महावीर मंडल लालपुर के सदस्यों की बैठक लालपुर में हुई. अध्यक्षता मुख्य संरक्षक अभय कुमार सिंह ने की. बजरंग वर्मा को लालपुर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है.
रांची. श्री महावीर मंडल लालपुर के सदस्यों की बैठक लालपुर में हुई. अध्यक्षता मुख्य संरक्षक अभय कुमार सिंह ने की. बजरंग वर्मा को लालपुर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, अभय कुमार सिंह, बसंत दास, अजय राय, सूर्यभान सिंह, दिनेश साहू, अजय गुप्ता, रमेश सिंह, सुनील साहू, प्रशांत राजा, राजीव रंजन प्रसाद, हरविंदर सिंह बेदी, विजय राजगढ़िया, डॉ विजय राज, उमेश रंजन साहू, शंकर दुबे और आदित्य विक्रम जायसवाल को बनाया गया है. महामंत्री की जिम्मेदारी दिनेश सिन्हा, जयंत कर, मुन्ना गुप्ता, संजय वर्मा, मनोज गुप्ता, रणधीर सिंह, राजेश कुमार और वरीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी अजीत दास बाबू, घनश्याम सिंह, सोनू वर्मा, कुणाल राय, पप्पू वर्मा, नवीन साहू और आफताब हसन को मिली है.
इन्हें भी मिली है जिम्मेदारी
मंत्री विकास वर्मा, शुक्र लोहार, सागर वर्मा, दीपक वर्मा, शिवकुमार शर्मा, विनोद, सुमित दास, राजीव शर्मा. प्रचार मंत्री : विनय कुमार, शेखर तिवारी. कोषाध्यक्ष अनिल प्रसाद. अंकेक्षक सुधीर कुमार. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्री महावीर मंडल लालपुर के संरक्षक स्व अनिल टाइगर व विजय वर्मा को श्रद्धांजलि दी गयी.छह को निकलेगी विशाल शोभायात्रा
बजरंग वर्मा ने कहा कि छह अप्रैल को श्री महावीर मंडल लालपुर की विशाल शोभायात्रा श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र के साथ मिलकर निकलेगी. इसमें 101 झंडा, महिलाओं की टोली विशेष रूप से शामिल होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
