ranchi news : श्री महावीर मंडल रांची महानगर की बैठक में रामनवमी शोभायात्रा पर विमर्श
श्री महावीर मंडल रांची महानगर की बैठक बुधवार को राजेंद्र चौक के पास हुई. इसमें सभी क्षेत्र के महावीर मंडल और अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
रांची. श्री महावीर मंडल रांची महानगर की बैठक बुधवार को राजेंद्र चौक के पास हुई. इसमें सभी क्षेत्र के महावीर मंडल और अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सबसे पहले श्री महावीर मंडल महानगर के संस्थापक अध्यक्ष स्व तिलक राज अजमानी और कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष स्व अनिल टाइगर को श्रद्धांजलि दी गयी. महावीर मंडल और विभिन्न अखाड़ा के अध्यक्षों को अंगवस्त्र, तलवार एवं महावीरी झंडा देकर स्वागत किया गया. अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि रांची क्षेत्र के वैसे अखाड़ाधारी शोभायात्रा या झांकी निकालने में समस्या हो रही है या आर्थिक रूप से कोई दिक्कत हो, तो महानगर के पदाधिकारियों को बतायें.
सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन आप सभी के साथ हैं. पूजा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो. किसी भी असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विधायक सीपी सिंह ने सभी रामभक्तों को रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की.ये थे उपस्थित
इस अवसर पर महामंत्री मुनचुन राय, दिलीप कुमार सोनी, रोहित शारदा, शेखर शरण, रमेश बाली, अशोक चौधरी, दिलीप सोनकर, राजेश्वर राजन, बादल सिंह, रोहित पांडे, वीरेंद्र साहू, राहुल चंकी, अमरनाथ सरकार, सनी साहू, अनिल केसरी, महेश सोनी, विपिन बर्मन, शैलचंद्र साहू, यशचंद्र साहू, समीर सिंह, अमन सिंह, अमित गुप्ता, देवेश अजमानी, रवि प्रकाश टुन्ना, सतीश सिन्हा, अनुज सिंह, कुणाल आनंद, संतोष लाल, आशुतोष सिंह, प्रवीण जग्गी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
