रांची. श्री महावीर मंडल (बड़ा तालाब) ने शुक्रवार को रामनवमी महोत्सव को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया. समारोह की अध्यक्षता श्री महावीर मंडल के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने की. संचालन राहुल सिन्हा चंकी ने किया. श्री महावीर मंडल रांची के परिधि में आनेवाले सभी अखाड़ाधारियों, नेतृत्वकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. समारोह में 256 अखाड़ों के पदाधिकारी समारोह में शामिल हुए. सभी अखाड़ाधारियों और नेतृत्वकर्ताओं ने एक स्वर में रामनवमी की विशाल शोभायात्रा में मर्यादित तरीके से शामिल होने का निर्णय लिया. साथ ही अपनी परेशानी भी बतायी. मंडल के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने अखाड़ाधारियों से आग्रह किया कि पूरी तैयारी के साथ विधि विधान से पूजा करें. अपने अखाड़ों में खेल का भी आयोजन करें और महोत्सव को पारंपरिक तरीके से मनायें. इस अवसर पर राम अनुज सिंह, रमेश केडिया, ललित ओझा, ओमप्रकाश शरण, यदुनाथ पांडेय, हीरालाल साहू, किशोर साहू, रवि कुमार पिंकू, वेद सिंह, शंकर दुबे, गोपाल पारीक, प्रणय कुमार, अर्जुन राम, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अकील उर रहमान और साहेब अली आदि मौजूद थे.
श्री महावीर मंडल ने अखाड़ेधारियों का किया स्वागत
श्री महावीर मंडल (बड़ा तालाब) ने शुक्रवार को रामनवमी महोत्सव को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement