ranchi news : पुंदाग रांची में श्रीराधाकृष्ण मंदिर का हुआ उदघाटन, निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा
ranchi news : पुंदाग में नवनिर्मित श्रीराधाकृष्ण मंदिर का उदघाटन रविवार को हुआ. इस अवसर पर गाजे-बाजे और जयकारे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
रांची. पुंदाग में नवनिर्मित श्रीराधाकृष्ण मंदिर का उदघाटन रविवार को हुआ. इस अवसर पर गाजे-बाजे और जयकारे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में श्रद्धालु परंपरागत वेशभूषा में श्री कृष्णजी का झंडा लेकर शामिल हुए. भजन गायक मनीष सोनी ने अपने भजनों से भक्तों को झुमाया. शोभायात्रा में राजकीय अतिथि सदगुरु स्वामी सदानंदजी महाराज के अलावा देशभर से आये संत-महात्मा शामिल हुए. सभी ने भक्तों का अभिनंदन किया. शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर का उदघाटन हुआ. इस अवसर पर अमेरिका से आये टहल किशोर महाराज, चंडीगढ़ से श्यामानंद महाराज, जगत राज महाराज, मोहन प्रियाचार्य महाराज, कृष्ण मणि महाराज, साध्वी मीणा महाराज, साध्वी पूर्णा महाराज के अलावा गुजरात, दिल्ली, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र से भी संत महात्मा शामिल हुए. जामनगर से आये कृष्ण मणि महाराज ने मंदिर के उदघाटन पर भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि सनातन धर्म के लिए यह गौरव की बात है.
मंदिर देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी
इस राधाकृष्ण मंदिर देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सफेद रंग का यह मंदिर दूर से ही भक्तों को आकर्षित कर रहा है. मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर बायीं ओर की दीवार पर भगवान की रासलीला और दायीे ओर भगवान का विराट स्वरूप दिखाया गया है. वहीं मुख्य मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही शीश महल सा नजारा दिखता है. अंदर की साज-सजावट, कलाकृति और दीवार पर की गयी म्यूरल आर्ट की खूबसूरती खास है. राधाकृष्ण की प्रतिमा भी भक्तों को मोहित कर रही है. राधाकृष्ण की तस्वीर के नीचे ग्रंथ, वस्त्र, मुकुट और मुरली को रखा गया है.ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ, नवल अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, विधा अग्रवाल, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, मनीष जालान, पूनम अग्रवाल, सुरेश चौधरी, विश्वनाथ नारसरिया, निर्मल बुधिया, चिरंजी लाल खंडेलवाल, वेंकट गाड़ोदिया, पूरणमल सर्राफ, विशाल जालान, अजय खेतान, ओम सरावगी, अमित पोद्दार, प्रेमचंद श्रीवास्तव, प्रमोद सारस्वत आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है