रांची. श्री श्याम सेवा समिति चुटिया का दूसरा वार्षिकोत्सव सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन में शुक्रवार को मनाया गया. श्रीराम मंदिर चुटिया से श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा का निशान उठाया और भजनों की गंगा बहायी. रास्ते भर शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा की गयी. निशान यात्रा पोद्दार स्मृति धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुई, जहां बाबा का निशान अर्पित किया गया. इस अवसर पर केके पोद्दार, फतेहचंद अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, विश्वनाथ सिंघानिया, कमल अग्रवाल व गोपी कृष्ण अग्रवाल आदि उपस्थित थे. सभी अतिथियों को बाबा का दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान संयोजक दीपक अग्रवाल ने दो वर्षों में समिति द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों के बारे में बताया.
तुलसी की माला, चंदन का तिलक, गुलाब व इत्र से शृंगार
मुख्य यजमान प्रमोद पोद्दार, पूनम पोद्दार और रवि गुप्ता ने श्याम बाबा की पूजा-अर्चना करायी. बाबा को तुलसी की माला, चंदन का तिलक, गुलाब व इत्र से शृंगार किया गया. इसके बाद बाबा श्याम की ज्योत जलायी गयी. भजन कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भरत कुमार अग्रवाल ने किया. समिति सदस्य राजेश, किशन मोदी, प्रकाश, प्रमोद कुमार पोद्दार और परमेश्वरी जोशी ने भजन गायन किया. दूसरे चरण में पूजा पारीक ने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. चांडिल के गायक नीरज जालान ने हनुमान जी का भजन “देख बंदरों की सेना महान …… व श्याम बाबा का भजन कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दे … गाकर कार्यक्रम को श्याममय कर दिया. इस अवसर पर बाबा को 56 भोग लगाया गया. माहेश्वरी परिवार द्वारा बुंदिया प्रसाद का वितरण किया गया. श्री श्याम बाबा की सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. समिति के सचिव पवन अग्रवाल ने धन्यवाद किया.आयोजन में इनका रहा सहयोग
विश्वनाथ सिंघानिया, गोपीकृष्ण अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, अमित शर्मा, हरिशंकर शर्मा, प्रदीप मोदी, राजेश, मनोज चौधरी, कमल अग्रवाल, अरुण केडिया, दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवकुमार केडिया, ऋषि टिबड़ेवाल, विनोद अग्रवाल, पवन, किशन मोदी, पंकज सिंघानिया, बबीता अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, मिक्की केडिया, ललिता केडिया, जूली अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, परमेश्वरी जोशी, वीणा माहेश्वरी, दीपा शर्मा, उर्मिला सिंघानिया, शिखा अग्रवाल, स्वाति सिंघानिया आदि का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है