ranchi news : रामचरितमानस की गाथा त्याग एवं समर्पण की गाथा : साध्वी अमृता भारती
ranchi news : आशुतोष जी महाराज की शिष्या साध्वी अमृता भारती ने कहा कि रामचरितमानस की गाथा त्याग और समर्पण की गाथा है.
रांची. दिव्य ज्योति जागृती संस्थान ने शिव मंदिर प्रांगण रिनपास के समीप श्री रामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आशुतोष जी महाराज की शिष्या साध्वी अमृता भारती ने कहा कि रामचरितमानस की गाथा त्याग और समर्पण की गाथा है. श्री रामचरितमानस की हर घटना और हर पात्र एक संकेत करता है. इस मनुष्य जीवन में सीता आत्म स्वरूप हैं और श्रीराम परमात्मा हैं.
हर स्त्री-पुरुष का शरीर लंका
साध्वी अमृता भारती ने कहा कि हर स्त्री-पुरुष का शरीर लंका है और सीता रूपी जीवात्मा इस शरीर रूपी लंका में कैद है और वह सदा श्रीराम रूपी परमात्मा से मिलना चाहती है, लेकिन मन रूपी रावण मिलने नहीं देता. जब सीता रूपी जीवात्मा व्याकुल होती है तब हनुमान जैसे संत मिलते हैं, जो ब्रह्म ज्ञान रूपी मुद्रिका देते हैं. इसे पाते ही सब भ्रम नष्ट होता है और सीता रूपी आत्मा का श्रीराम रूपी परमात्मा से मिलन होता है, बूंद और सागर की भांति. इस अवसर पर इंद्रजीत यादव, वीरेंद्र सिंह, ललन सिंह, सुभाष मुखोपाध्याय, सतीश गुप्ता, प्रमोद कुमार अरविंद आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है