Shri Sammed Shikharji पर अपना फैसला वापस ले झारखंड की Hemant Soren सरकार, बोले रांची के सांसद संजय सेठ
रांची के सासंद संजय सेठ ने जैन समाज का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद से ही जैन समाज में रोष है. देशभर के जैन समाज से जुड़े लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Shri Sammed Shikharji News: रांची के बीजेपी सांसद संजय सेठ ने जैन समाज की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पारसनाथ को पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि तीर्थ स्थल ही रहने देने की मांग की है. श्री सेठ ने कहा कि पारसनाथ स्थित श्री सम्मेद शिखरजी जैन समुदाय के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र रहा है. यहां कई तीर्थंकरों ने तपस्या की और मोक्ष की प्राप्ति की है. श्री सम्मेद शिखरजी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए झारखंड सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए.
जैन समाज को सांसद संजय सेठ का समर्थन
रांची के सासंद संजय सेठ ने जैन समाज का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद से ही जैन समाज में रोष है. देशभर के जैन समाज से जुड़े लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए, ताकि श्री सम्मेद शिखरजी की पवित्रता बरकरार रहे.
तीर्थ स्थल ही रहने दे सरकार
श्री सेठ ने कहा कि झारखंड के गिरिडीह जिले के पारसनाथ स्थित श्री सम्मेद शिखरजी में जैन समाज की पूजा बहुत ही स्वच्छ और पवित्रता के साथ होती है. इनकी पूजा पद्धति को ध्यान में रखते हुए पर्यटन स्थल की घोषणा कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है. पर्यटन स्थल घोषित होने से यहां की पवित्रता एवं मंदिर की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. राज्य सरकार जैन समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए श्री सम्मेद शिखरजी को धार्मिक स्थल ही रहने दे.