ranchi news : श्री श्याम परिवार ने किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन, थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे सालासर के मंदिर में…पर झूमे श्रद्धालु
श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्रीश्री श्याम निशान अमृत महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया गया.
रांची. श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्रीश्री श्याम निशान अमृत महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया गया. सुरेश बजाज के नेतृत्व में पुरुष व महिला भक्तों ने पाठ किया. वानर बाको रे लंका नगरी…. थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे सालासर के मंदिर में…जैसे भजन पेश किये गये. सुंदरकांड प्रसंग के माध्यम से हनुमान जी महाराज को अलग-अलग फलों का भोग भी लगाया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष श्रवण जालान, मंटू जालान, पवन शर्मा, कमल जालान, जयदीप राज, अजय वशिष्ट, आशीष शर्मा, पंकज शर्मा, बालचंद जैन, प्रकाश दालानियां, अमित चौधरी आदि उपस्थित थे. शुक्रवार को मुख्य यजमान श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष श्रवण जालान सपरिवार और सभी सदस्य हवन और पूजन करेंगे. पूजा सुबह छह बजे शुरू होगी.
निकाली जायेगी निशान शोभायात्रा
15 फरवरी को दोपहर दो बजे निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें 351 महिलाएं और पुरुष पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में पवित्र निशान के साथ नगर भ्रमण करेंगे. शोभायात्रा का आकर्षण शृंगारित रथ पर विराजित श्याम प्रभु की मनोहारी झांकी होगी. मुख्य रथ के आगे पंच प्यारे रहेंगे. शोभायात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से बंशीधर आडुकिया रोड, कार्टसराय रोड, इस्ट मार्केट रोड, अपर बाजार, मारवाड़ी टोला, गांधी चौक, शहीद चौक होते हुए महोत्सव स्थल श्री श्याम हवेली ” दुर्गा-बाड़ी पहुंचेगी. महोत्सव का समापन 16 फरवरी को होगा. 501 महिलाएं व पुरुष श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ करेंगे. कोलकाता के संदीप सुलतानियां शामिल होंगे. हरविंदर सिंह और परविंदर पलक फतेहाबाद द्वारा भजनों की गंगा प्रवाहित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है