श्रीया गाखर 10वीं में सिटी टॉपर बनीं

टॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा श्रीया गाखर आइसीएसइ 10वीं परीक्षा में 99.6% अंक हासिल कर सिटी टॉपर बनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:00 AM

रांची. टॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा श्रीया गाखर 10वीं में 99.6% अंक हासिल कर सिटी टॉपर बनी है. श्रीया को इंग्लिश लैंग्वेज में 98, लिटरेचर इन इंग्लिश में 99, ज्योग्राफी में 96, हिस्ट्री व सिविक्स, मैथ्स, साइंस और कंप्यूटर एप्लिकेशन में 100 में 100 अंक मिले हैं. लालपुर निवासी श्रीया कहती हैं कि स्कूल और कोचिंग की पढ़ाई के बाद मिले समय में सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. नियमित पढ़ाई करते हुए दिसंबर तक सिलेबस खत्म कर लिया. इसके बाद लगातार क्वेश्चन बैंक को हल करने में जुटी रही. इससे आत्म मूल्यांकन के साथ-साथ समय प्रबंधन और बेहतर तरीके से उत्तर लिखने की कला विकसित कर सकी. श्रीया के पिता रूपेश गाखर और मां अर्चना मुखर्जी दोनों ही चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. श्रीया का सपना इंजीनियर बनना है. इसके लिए पीसीएम लेकर जेइइ मेंस की तैयारी शुरू कर दी है. आइआइटी संस्थान में जगह बनाना लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version